spot_img
HometrendingJungli Suar Ka Shikar - चार जंगली सूअर का शिकार, पानी मे...

Jungli Suar Ka Shikar – चार जंगली सूअर का शिकार, पानी मे जहर डाल कर मारा, दो आरोपियों को भेजा जेल

पश्चिम वन मंडल के गवसेन रेंज का मामला

चिचोली – Jungli Suar Ka Shikar – जंगल मे शिकार का बड़ा मामला सामने आया है । पश्चिम मंडल के वन परिक्षेत्र गवासेन मैं चार जंगली सूअर का शिकार करने वाले दो आरोपियों सहित शिकार जप्त किया गया है ।

गवसेन रेंज के अन्तर्गत 29 नबंवर की रात्रि दरियावगंज बीट में जंगली सुअर के 4 बच्चे को मारकर आरोपी संतराम पिता सोनी निवासी ग्राम बोढरैय्यत एवं बलीराम पिता रामचरण को प्लेटिना मोटर सायकल पर शिकार सहित पकड़ा। गवासेन रेंज में वनो तथा वन्यप्राणियों की सुरक्षा हेतु वनमण्डलाधिकारी वरूण यादव, उप वनमण्डलाधिकारी गौरव मिश्र के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र में प्रत्येक संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा हेतु टप्पर एवं चेकिंग बैरियर तैयार कराकर वन कर्मचारी तथा सुरक्षा श्रमिकों की रात्रि में ड्यूटि लगाई जाती है तथा नियमित रात्रि गस्ती की जाती है।

Jungli Suar Ka Shikar – चार जंगली सूअर का शिकार

गवसेन वन परीक्षेत्र अधिकारी रवि सिंह ने बताया की गश्ती के कारण अपराध नियंत्रण में सहयोग मिल रहा है। नियमित गस्ती में वन्यप्राणी के आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है । दोनों आरोपियों को बुधवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया, जिसमें न्यायालय से 15 दिन की ज्यूडिशीयल रिमाण्ड जारी की गई। इस पूरे प्रकरण में विरेन्द्रसिंह बहादुर , विकान्तसिंह ठाकुर व.र. विक्रमसिंह धुर्वे ,आकाश गव्हाडे ,इन्द्रजीतसिंह ठाकुर , पुरुषोत्तम कुमार ,लल्लू और सोनू सिवनकर की अहम भूमिका रही।

Jungli Suar Ka Shikar – चार जंगली सूअर का शिकार

वन परीक्षेत्र अधिकारी रवि सिंह का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि पानी में जहर डाला था जिसके कारण चार सूअर का शिकार किया गया । शिकार किए गए सूअर 6 माह से 1 साल अंदर उम्र के है । चारों का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के अनुमति मांगी जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इनकी मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा । इस शिकार की घटना में और भी लोग शामिल हो सकते हैं इसकी जांच की जा रही है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular