किसी घर या कॉलोनी में एक सांप मिल जाए तो वहीं तहलका मच जाता है. लेकिन उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के एक घर में एक-दो नहीं बल्कि पूरे 60 सांप मिले.
कॉलोनी के बीच में स्थित एक घर में सांपों का बसेरा देखकर पूरे इलाके में दहशत फैल गई है. यहां घर के बाथरूम और किचन में सांप के 60 बच्चे (सपोले) और करीब 75 अंडों के खोल मिले हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान है.
खबर के अनुसार यहां लंबे समय से किराएदार रहते आ रहे थे. इस मकान में पिछले दो-तीन दिनों से इक्का-दुक्का सांप निकल रहे थे. इन सांपों को पकड़वाकर बार-बार जंगल में छुड़वा दिया जा रहा था. लेकिन बुधवार को उस समय पूरी कॉलोनी में सनसनी फैल गई जब मकाल के बाथरूम से सांपों का निकलना शुरू हुआ.
सांपों को पकड़ने के लिए सपेरों को बुलाया गया, जिसके बाद बाथरूम और रसोई का फर्स तोड़कर सांप के 60 बच्चों (सपोलों) को पकड़ा गया. यही नहीं लगभग 75 अंडों के खोल भी यहां पाए गए. इन सापों को बाद में जंगल में छुड़वा दिया गया. हालांकि, कॉलोनी में अब भी लोगों में दहशत फैल गई
Recent Comments