आए दिन सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमे अगर साँप का वीडियो है तो लोग उसे देखना काफी पसंद करते हैं। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो जाम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक मुर्गी अपने चुज़ों को बचाने के लिए खतरनाक किंग कोबरा से भीड़ जाती है।
किंग कोबरा का नाम सुन कर ही लोगों को पसीने आ जाते हैं क्यूंकि कोबरा को दुनिया का सबसे खतरनाक सांप माना जाता है। ऐसे में अगर कोबरा सांप किसी इंसान के सामने आजाए तो किसी के भी पसीने छूट जाते हैं।
मां एक ऐसा शब्द है, जिसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. वो मां ही होती है जो अपने बच्चों की खातिर दुनिया से लड़ जाती है, मां फिर किसी इंसान की हो या पक्षी की, वो अपने बच्चे की खातिर मौत से भी लड़ जाती है. वीडियो में दिखाई दे रहा है की मुर्गी अपने बच्चों के साथ आराम से बैठी है कि तभी उसे खतरे का आभास हुआ. खतरा भी ऐसा कि होश उड़ा दे.
Source – Internet
Recent Comments