Khatarnak Sanp Ka Video – इंटरनेट पर आए दिन सांपो के कई वीडियो वायरल होते रहते है जो काफी हैरान करने वाले होते है आम तौर पर सांप कहीं भी और कभी भी निकल जाते है और फिर अपना बचाव करने के लिए यहाँ वहां भागते नजर आते है। ऐसा ही कुछ इन दिनो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है जिसमे आप देख सकते है की सड़क पर बने गटर से एक काला और खतरनाक सांप निकल आता है और फिर तेज भागती गाड़ियों के बीच अपनी जान बचाते हुए नजर आता है।
सड़क के बीच निकल आया सांप(Khatarnak Sanp Ka Video)
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे गटर से आधे शरीर को निकालकर सांप सड़क पर आते-जाते लोगों को देख रहा है. वो फन फैलाए दूसरी तरफ जाने की फिराक में है. कुछ देर बाद वो गटर से पूरी तरह निकलता है और सड़क पार करने लगता है लेकिन तभी एक तेज रफ्तार कार आ जाती है जिससे वो घबरा जाता है और वापस गटर की तरफ भाग जाता है.
सांपों से जुड़े बहुत से वीडियो(Khatarnak Sanp Ka Video) आपने अभी तक देखे होंगे. लेकिन इस वीडियो में जिस तरह का नजारा दिखाई दे रहा है वैसा आपने कभी नहीं देखा होगा. इसे animalsinthenaturetoday नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया गया है.