Khatarnak Saanp Ka Video – शख्स पर लिपटे विशालकाए एनाकोंडा ने कर दिया हमला, वीडियो देख हैरान हो जाएंगे आप  

By
Last updated:
Follow Us

Khatarnak Saanp Ka Videoआपने अब तक फिल्मो में ही अनाकोंडा सांप देखा होगा और सुना तो जरूर होगा की ये सांप काफी खतरनाक होते है। वैसे तो इस पृथ्वी पर कई तरह के सांप पाए  जाते है जिनमे कुछ खतरनाक होते है तो कुछ नार्मल होते है लेकिन अगर हम बात करें अनाकोंडा सांप(Anakonda Snake) की तो ये काफी विशालकाय होते हैं। कई लोगों को इनसे खिलवाड़ करने में जरा भी डर नहीं लगता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा  सकता है की एक शख्स के ऊपर विशालकाय अनाकोंडा लपटा हुआ है और शख्स उसके साथ खिलवाड़ कर रहा है तभी एनाकोंडा को भी गुस्सा आ जाता है और वो शख्स पर हमला कर देता है।

एनाकोंडा ने कर दिया हमला(Khatarnak Saanp Ka Video

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक एनाकोंडा, शख्स पर ताबड़तोड़ हमले करता नजर आ रहा है. हालांकि, शख्स उससे ज़रा भी डर नहीं रहा है. आप देख सकते हैं कि एक बड़ा ही विशाल और भारी भरकम एनाकोंडा(Anakonda Snake) शख्स के हाथों से लिपटा हुआ है. लग रहा है जैसे उसने उसके हाथों को जकड़ लिया है. इसी का फायदा उठाते हुए एनाकोंडा उस पर हमला करता है. पहले वह उसके पेट पर हमला करता है और उसकी टीशर्ट खींचता है, फिर वो उसके हाथ पर काटने की कोशिश करता है. इसके बाद वह एक बार फिर से पेट पर हमला कर देता है, लेकिन इस बार उसका हमला जोरदार था. यह वीडियो देख तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो(Khatarnak Saanp Ka Video

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो को इंस्टाग्राम(Instagram) पर nickthewrangler नाम की अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- इस शख्स को आखिर हो क्या गया है. दूसरे ने लिखा- घबराओ मत ये जहरीला नहीं है. 

Source – Internet

Leave a Comment