Khatarnak Saanp Ka Live Video – सांप एक ऐसा जानवर है जिसके बारे में सुन कर अच्छे अच्छो के पसीने छूट जाते है। सांपो के बारे में कहा जाता है की वो अपने और दूसरे सांपो के अंडे भी खा जाते है लेकिन कई बार ये नजारा देख नहीं पाते हैं लेकिन सोशल मीडिया के कारण अब इस तरह के वीडियो भी आप देख पाएंगे। ऐसा ही कुछ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है जिसे देख कर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखा सकते है की एक सांप जो की दखने में तो छोटा सा लग रहा है लेकिन वो उसके पास रखा बड़ा सा अंडा देखते ही देखते निगल जाता है। वीडियो देखने में काफी खतरनाक लग रहा है।
अंडा निगलने में सांप को हुई मुश्किल(Khatarnak Saanp Ka Live Video)
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप एक काले रंग के सांप को अंडों के पास देख सकते हैं. वह पहले अंडे के पास जाकर फुंफकार मारता है और फिर अंडे निगलने की कोशिश करने लगता है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को thedarksideofnature नाम के पेज द्वारा शेयर किया गया है और इसमें बताया गया कि इसे @living_zoology की टीम द्वारा शूट किया गया है. यह अकाउंट सांप के तरह-तरह की प्रजातियों के बारे में बताता है और वीडियो शूट करके इंस्टाग्राम पर पोस्ट करता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Khatarnak Saanp Ka Live Video)
वीडियो के कैप्शन में सांप के बारे में डिटेल्स में बताया गया है, ‘एक पूर्वी अफ्रीकी अंडा खाने वाला सांप अपने सिर से बड़े अंडे खाने की क्षमता दिखाता है. एक सांप की मेडीबल्स खोपड़ी के पीछे शिथिल रूप से जुड़ी होती हैं, जिससे अन्य जानवरों की तुलना में बहुत अधिक घूम सकती है.’ अब तक इस वीडियो को 80 हजार से भी ज्यादा बार देखा गया है. वीडियो देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई. कई लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी. एक यूजर ने लिखा, ‘इतने दबाव में अंडा कैसे नहीं फटा? यह बेहद हैरान करने वाला दृश्य है.’





