Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Khatarnak Ladai Ka Video – 2 सांडो की जबरदस्त लड़ाई के बीच आने वाला हुआ तबाह, पहले नहीं देखी होगी ऐसी भिड़ंत  

By
On:

Khatarnak Ladai Ka Videoअक्सर देखा जाता है की जब सड़क के बीच में सांडों की लड़ाई होती है तो सभी अपने अपने स्थान पर खड़े हो जाते है क्यूंकि इनके बीच जाने के कोई कोशिश भी करता है तो उसका बुरा हश्र हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की बीच सड़क पर दो सांड भिड़ जाते है। जब ये दो सांडों के बीच भीषण लड़ाई शुरू होती है तो दोनों के बीच आने वाला सब कुछ तबाह हो जाता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है की लड़ाई ऐसी जो सबकुछ तबाह कर दे. घरों को तोड़ डाले. 

सड़क के बीच भीषण लड़ाई(Khatarnak Ladai Ka Video

सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि रिहायशी इलाके में दो सांड अचानक एक-दूसरे के सामने पड़ गए. शरीर में विशाल आकार होने की वजह से कोई पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया बड़ा खतरनाक है. दरअसल दोनों सांड कुछ सेकंड में एक-दूसरे से भिड़ गए. मगर दोनों की इस खतरनाक लड़ाई की वजह से आसपास के लोगों का तगड़ा नुकसान हो गया. दोनों सांड लड़ते-लड़ते एक मकानों के करीब जा पहुंचे और सबकुछ तबाह कर दिया. फ्रेम में आखिरी का दृश्य सबसे ज्यादा खतरनाक है.

वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. मगर इसे इंस्टाग्राम पर animals_powers नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News