Khatarnak Ladai Ka Video – अक्सर देखा जाता है की जब सड़क के बीच में सांडों की लड़ाई होती है तो सभी अपने अपने स्थान पर खड़े हो जाते है क्यूंकि इनके बीच जाने के कोई कोशिश भी करता है तो उसका बुरा हश्र हो जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की बीच सड़क पर दो सांड भिड़ जाते है। जब ये दो सांडों के बीच भीषण लड़ाई शुरू होती है तो दोनों के बीच आने वाला सब कुछ तबाह हो जाता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है की लड़ाई ऐसी जो सबकुछ तबाह कर दे. घरों को तोड़ डाले.
सड़क के बीच भीषण लड़ाई(Khatarnak Ladai Ka Video)
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि रिहायशी इलाके में दो सांड अचानक एक-दूसरे के सामने पड़ गए. शरीर में विशाल आकार होने की वजह से कोई पीछे हटने को तैयार नहीं हुआ. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया बड़ा खतरनाक है. दरअसल दोनों सांड कुछ सेकंड में एक-दूसरे से भिड़ गए. मगर दोनों की इस खतरनाक लड़ाई की वजह से आसपास के लोगों का तगड़ा नुकसान हो गया. दोनों सांड लड़ते-लड़ते एक मकानों के करीब जा पहुंचे और सबकुछ तबाह कर दिया. फ्रेम में आखिरी का दृश्य सबसे ज्यादा खतरनाक है.
वीडियो कब और कहां का है इसकी जानकारी नहीं है. मगर इसे इंस्टाग्राम पर animals_powers नाम के पेज पर भी अपलोड किया गया है.