Khatarnak king Cobra ka rescue : कलेक्टर बंगले के गेट पर निकला खतरनाक कोबरा ,सर्प मित्र ने किया रेस्क्यू

By
On:
Follow Us

बैतूल– बारिश का मौसम शुरू होते ही बिलों से सांप बाहर आने लगे हैं । बुधवार को एक खतरनाक कोबरा नागिन कलेक्टर बंगले के गेट पर निकली । इसकी सूचना सर्पमित्र जमाल खान को दी गई । जमाल खान ने लगभग 2 घंटे मशक्कत के बाद कोबरा नागिन को काबू कर पकड़ा ।

जमाल खान ने बताया कि लगभग 4 फ़ीट लंबी कोबरा नागिन कलेक्टर बंगले के गेट पर निकली थी और कवेलू वाले घर के ऊपर रखे कूलर के नीचे छुप गई थी । काफी देर तक उसने परेशान किया लेकिन बाद में उसे पकड़ लिया गया अब इसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा ।

Leave a Comment