
खबरवाणी का 20 वे वर्ष में प्रवेश
Khabarwani – बैतूल – जिले के मीडिया इतिहास में पहले सांध्य दैनिक खबरवाणी के प्रकाशन को 7 नवंबर 2023 को 19 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इन 19 वर्षोंं की प्रकाशन यात्रा में खबरवाणी के सुधी पाठकों, शुभचिंतको, विज्ञापनदाताओ, पूरे जिले मे फैले संवाददाताओं, प्रिंटिंग सहयोगियो और जिला मुख्यालय पर कार्यालय में उपस्थित सम्पादकीय सहयोगियो का सहयोग एवं मार्गदर्शन ही हमे निर्भिक एवं निष्पक्षता से खबरों के प्रकाशन के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है।
जब हमारी टीम ने शाम का अखबार शुरू करने की पहली कोशिश की थी, उस उस समय जिला मुख्यालय पर अधिकांश लोगों का यह मानना था कि यह अखबार कुछ दिन चलेगा क्योंकि शाम का अखबार निकालना बड़ा मुश्किल भरा काम था, लेकिन 7 नवंबर 2004 से शुरू हुई खबरवाणी की यात्रा आज 7 नवंबर 2023 को १9 वर्ष पूर्ण कर 20 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है और यह तभी संभव हो पाया है जब आप सभी के स्नेहिल सहयोग एवं पाठकों की उत्साही प्रतिक्रिया निरंतर मिलती रही।
इसीलिए इन 19 वर्षों की यात्रा में खबरवाणी को ऐसे अवसरों का सामना नहीं करना पड़ा, जब किसी पक्ष ने अखबार को गलत खबर छापने के लिए कोई कानूनी नोटिस दिया हो और यही हमारी निष्पक्षता का एक बड़ा प्रमाण है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Ladli Behna Yojana – लाड़ली बहना योजना ने महिलाओं को बनाया सशक्त – सांसद
पिछले कुछ वर्षों में सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव और दूरस्थ अंचल तक इसकी पहुंच को देखते हुए खबरवाणी ने भी सांध्य दैनिक खबरवाणी के नाम से एक न्यूज पोर्टल पिछले पांच वर्ष पूर्व प्रारंभ किया था, जिसके विवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गूगल से प्राप्त सर्टिफिकेट के अनुसार आज 7 नवम्बर 2023 तक सांध्य दैनिक खबरवाणी की खबरों को गुगल पर लगभग 6 करोड़ विवर्स पढ़ चुके हैं।
हमारी कोशिश रहती है कि पोर्टल (khabarwani.com) पर भी हम ऐसी खबरों को स्थान दें जो सामान्यत: पाठकों को पढ़ने में कम मिलती है और कुछ हद तक हम इसमें सफल भी रहे हैं। अखबार की संपादकीय टीम के अधिकांश सदस्य 7 नवंबर 2004 से अखबार से जुड़े हुये हैं।
आज से सांध्य दैनिक खबरवाणी के 20 वें वर्ष की शुरुआत हो रही है, अखबार की संपादकीय टीम आप सबसे निरंतर सहयोग बनाए रखने की अपील करती है।
पुन: शुभकामनाओं सहित
सम्पादकीय टीम एवं संवाददाता | Khabarwani
मोहित गर्ग (प्रधान संपादक), राजेश भाटिया (स्थानीय संपादक), संजय शुक्ला ( एडिटोरियल प्रमुख), संदीप सोलंकी (ग्राफिक्स डिजाईनर), कुलदीप भाटिया (डिजिटल प्रभारी), वाजिद खान (फोटो जनर्लिस्ट), मनोज धोटे (मार्केटिंग), शैलेंद्र प्रजापति, तरूण गुप्ता (भोपाल ब्यूरो हेड), सुषमा कलम्बे (भोपाल), पंकज अग्रवाल (आमला), पियूष भार्गव (मुलताई), हेमंत सिंह रघुवंशी (सारनी), निखिल सोनी, (आठनेर), राजेन्द्र दुबे (चिचोली), शैलेन्द्र गुप्ता (शाहपुर), यशवंत चौरे (भौंरा), विक्की आर्य (झल्लार), श्याम आर्य (भीमपुर), शंकर राय (भैंसदेही) रितेश निक्की साहू, (विज्ञापन एजेंसी)।
- ये खबर भी पढ़िए : – Bharat Aata – जाने कितनी कीमत में मिलेगा भारत आटा