Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

KG School Fees – सोशल मीडिया पर वायरल KG की फीस देख कर उड़े होश  

By
On:

जमींन जायदाद बेचने की लोग करने लगे बात 

KG School Feesआजकल केजी क्लास में एडमिशन पाना किस्मत की तरह होता है। इस क्लास में बच्चे को प्रवेश पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है, और जब एक बार एडमिशन हो जाता है, तो बच्चों के साथ-साथ उनके पैरेंट्स पर भी ज्यादा जिम्मेदारी आ जाती है। इसके अलावा, ज्यादातर पैरेंट्स के लिए फीस भी बड़ी मुश्किल से दे पानी पड़ती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर जूनियर केजी बैच की फीस स्ट्रक्चर की एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इससे इंटरनेट पर एक अलग ही बहस छिड़ी है।

KG की फीस देख उड़े होश | KG School Fees 

तस्वीर के अनुसार, एक स्कूल (जिसका नाम नहीं बताया गया है) ने अपने केजी क्लास के लिए पैरेंट्स को ओरिएंटेशन फीस लगाने का फैसला किया है, जिससे लोगों का ध्यान खींचा गया है। यह वायरल तस्वीर एकेडिमक ईयर 2024-25 के लिए पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस लेबल वाली एक कैटेगरी दिखाती है, जिससे लोगों को बहुत हैरानी हो रही है। इस पोस्ट को वायरल होने के बाद, यूजर्स विभिन्न प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं।

वायरल हो रही है पोस्ट | KG School Fees 

तस्वीर के अनुसार, पहले एडमिशन फीस की रकम 55,638 रुपये है। उसके बाद कॉजन मनी 30,019 रुपये, एनुअल चार्ज 28,314 रुपये, डेवलपमेंट फीस 13,948 रुपये, ट्यूशन फीस 23,737 रुपये और पैरेंट्स ओरिएंटेशन फीस 8,400 रुपये रखी गई हैं। यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर 7 दिसंबर को साझा की गई थी, जिसमें कैप्शन में लिखा था, ‘अब समझ आ रहा है, पिता जी ने मुझे सरकारी स्कूल में क्यों पढ़ाया था।’वायरल हो रही इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

Source – Internet  
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News