Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मंत्री केदार कश्यप के भतीजे का सड़क हादसे में निधन, सीएम साय ने जताया शोक

By
On:

रायपुर: नवा रायपुर स्थित अटल नगर में सामने आए एक सड़क हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे की मौत हो गई। हादसा बाइक के डिवाइडर से टकराने से हुआ। हादसे में घायल निखिल को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी।

सीएम ने जताया दुख

मंदिर हसौद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर निखिल की मौत की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। मौत पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। अपने सोशल मीडिया अकाउंट में​​ लिखा- वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे एवं पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के सुपुत्र,निखिल कश्यप की सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल कश्यप परिवार को इस दु:ख की घड़ी में संबल प्रदान करें। ॐ शांति!

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News