Kamalnath News – जो डर रहे, बिक रहे, वो जा रहे भाजपा में – दिग्विजय

Kamalnath Newsभोपालमध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मध्यप्रदेश के एकमात्र कांग्रेस सांसद छिंदवाड़ा के नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने को लेकर अटकलें तेज हैं। इसी बीच कमलनाथ और नकुलनाथ छिंदवाड़ा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सांसद नकुलनाथ के बायो बदलने की अटकलें भी रही। कांग्रेस छोडक़र भाजपा में जाने वाले नेताओं के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि जो डर रहे, बिक रहे हैं, वो भाजपा में जा रहे हैं। और कमलनाथ के भाजपा में जाने की उम्मीद ही नहीं करना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने पूछा कितनो का शिकार करोगे | Kamalnath News

इसी बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि भाजपा जिस तरह से विरोधी दल के नेताओं को अपने खेमे में शामिल कर रही है। उसको लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि भाजपा की खुराक कितनी है? खडग़े ने यह भी कहा कि संसद में चाय पर चर्चा के दौरान उन्होंने जब नरेंद्र मोदी से पूछा तो प्रधानमंत्री ने मुझे जवाब दिया कि लोग भाजपा से जुडऩा चाहते हैं तो मैं क्या कर सकता हंू?

भाजपा में जाएंगे या नहीं कमलनाथ बता सकते हैं

कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों पर मुरैना की कांग्रेस की मेयर शारदा सोलंकी ने कहा कि वो भाजपा में जाएंगे या नहीं यह तो कमलनाथ जी ही बता सकते हैं। खुद के भाजपा में जाने के सवाल पर बोली अभी मेरी तबीयत खराब है। 2 फरवरी को ही शारदा सोलंकी ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी।

नकुल नाथ ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर मांगे वोट | Kamalnath News

छिंदवाड़ा से दिल्ली के लिए वाया भोपाल रवाना होने के पहले कमलनाथ ने उमरेठ में एक सभा को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि मैंने छिंदवाड़ा के लिए अपनी पूरी आयु समर्पित कर दी है। अब यही कहूंगा कि हम अंतिम सांस तक मिलकर काम करेंगे। विकास की एक नई यात्रा शुरू करेंगे। इसी सभा में नकुल नाथ ने लोकसभा चुनाव के लिए वोट मांगे लेकिन किसी राजनैतिक दल का नाम नहीं लिया।

बैतूल के समर्थकों में असमंजस

पिछले 40 वर्षों से छिंदवाड़ा के सांसद और कांग्रेस में बैतूल के माई-बाप रहे कमलनाथ के अब भाजपा में जाने की अटकलों को लेकर जिले में उनके समर्थकों में असमंजस की स्थिति बन गई है। गौरतलब है कि जिले के लगभग सभी प्रमुख कांग्रेसजन जय-जय कमलनाथ करते रहे हैं। नाम ना छापने की शर्त पर कांग्रेस के एक जिला स्तर के बड़े पदाधिकारी ने बताया कि अगर साहब भाजपा में गए तो हम भी वहीं दिखेंगे क्योंकि हमें तो साहब से मतलब है। हम उनको अपना नेता मानते हैं।