बॉक्स ऑफिस पर ‘कलकि 2898 एडी’ का तहलका! कमाई में तोड़े सारे रिकॉर्ड, हासिल किया पहला अवार्ड, दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है फिल्म ‘कलकि 2898 एडी’ को और महज चार दिनों में ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कलेक्शन कर लिया है. वहीं इस बीच फिल्म को पहला अवॉर्ड भी मिल गया है.
ये भी पढ़े- Viral Video: गांव में अनोखा मिट्टी का दो मंजिला मकान! जिसे देख आप भी रह जायेगे दंग
27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी ‘कलकि 2898 एडी’. तब से ये फिल्म शोबिज सेंसेशन बन गई है. फिल्म देश और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है और हर दिन कई करोडों का कलेक्शन कर रही है. वहीं क्रिटिक्स से लेकर दर्शक और तमाम सेलेब्स भी ‘कलकि 2898 एडी’ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. टिकट काउंटर पर धूम मचाने के बीच अब इस फिल्म ने एक अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है.
‘कलकि 2898 एडी’ को मिला पहला अवॉर्ड
600 करोड़ की फिल्म ‘कलकि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रही है. वहीं दिलचस्प बात ये है कि फिल्म को पहला अवॉर्ड भी मिल गया है. ये अवॉर्ड किसी और ने नहीं बल्कि बाहुबली फेम एक्टर राणा दग्गुबाती ने दिया है.
ये भी पढ़े- OnePlus Nord CE 4 Lite 5G भारत में आज होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और संभावित कीमत
दरअसल, मुंबई में ‘कलकि 2898 एडी’ के प्रमोशनल इवेंट को विराट पर्व एक्टर राणा दग्गुबाती ने होस्ट किया था. वहीं अब एक्टर ने फिल्म डायरेक्टर की तारीफ करते हुए स्टार वॉर्स के पॉपुलर कैरेक्टर डार्थ वाडर की कस्टमाइज्ड फिगर भेंट की है. जिसके बाद नाग अश्विन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फिगर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “कलकि का पहला अवॉर्ड… वन एंड ओनली राणा दग्गुबाती की तरफ से.” वहीं राणा दग्गुबाती ने इस स्टोरी को रीशेयर करते हुए कुछ इमोजी के साथ लिखा, “अभी और भी आने वाले हैं.”
देश और विदेश में धूम मचा रही है ‘कलकि 2898 एडी’
नाग अश्विन की ये एपिक साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म ‘कलकि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर इस फिल्म ने ओपनिंग वीकएंड में 302.4 करोड़ का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया है, वहीं दुनियाभर में ये फिल्म महज चार दिनों में 507 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. बता दें कि ये फिल्म 600 करोड़ के बजट में बनी है. फिल्म की मल्टीस्टारर कास्ट, बड़े बजट और वीएफएक्स ने दर्शकों को ‘कलकि 2898 एडी’ का दीवाना बना दिया है.
5 thoughts on “बॉक्स ऑफिस पर ‘कलकि 2898 एडी’ का तहलका! कमाई में तोड़े सारे रिकॉर्ड, हासिल किया पहला अवार्ड”
Comments are closed.