Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Kachuye Aur Magarmachh ki Ladai : मगरमच्छ ने कछुए को जबड़े में दबोचा और फिर हुआ ऐसा, देखें वीडियो  

By
On:

Kachuye Aur Magarmachh ki Ladaiसोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते है जो काफी हैरान करने वाले होते है और हमें सोचने पर मजबूर कर देते है की आखिर ऐसा कैसा हो सकता है। जंगल में जानवर एक दूसरे का शिकार करके अपना जीवन यापन करते है। क्या कभी आपने किसी मगरमच्छ  का शिकार करते देखा है अगर नहीं तो हम आज आपको दिखाने वाले है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है एक मगरमच्छ कछुए को अपने जबड़े में दबाए हुए है और उसे चबाने की कोशिश कर रहा है।

कछुए को मगरमच्छ ने दबोचा 

जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि खुले मैदान में एक मगरमच्छ पहले जमीन पर लेटा होता है, तभी वहां एक कछुआ भी आ पहुंचता है. मगरमच्छ के करीब पहुंचते ही कछुआ रुक जाता और इसी का फायदा उठाते हुए मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया. उसने कछुए को चबाने के लिए अपने जबड़े में रखा. लेकिन मगरमच्छ इस बात से अनजान होता है कि आखिर उसे कैसे शिकार बनाया जाए. कछुए के पीठ पर अपने जबड़े से चबाने की कोशिश करता है. लेकिन मजबूत पीठ को वह चबा नहीं सका और आखिर में मगरमच्छ नाकाम रहता है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

होम शार्क टीवी (Home Shark TV) के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुए इस वीडियो को करीब 3 साल हो गए, लेकिन आज भी यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यही वजह है कि इसे अभी तक 4 करोड़ 75 लाख बार देखा जा चुका है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है ‘मगरमच्छ कछुए को खाने की कोशिश कर रहा है’ (Alligator tries to eat Turtle). इस वीडियो को सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी खूब शेयर किया गया है.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News