यहाँ जानिए आखिर कहाँ है ये Zoo
Jungle Safari Sher Aur Bagh – सोशल मीडिया पर ऐसे तो कई फोटो और वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमे से काफी कुछ वीडियो हैरत में डालने वाले होते हैं। अब इन दिनों एक ऐसी ही फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक ज़ू में जंगली और खूंखार जानवरों का दीदार करने आए लोग पिंजरे में मौजदू हैं और जानवर उसी पिंजरे पर चढ़े हुए हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर चीन के चोंगकिंग शहर के लेहे लेडु वाइल्ड लाइफ जू (Lehe Ledu Wildlife Zoo) की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लेहे लेडु वाइल्ड लाइफ जू ने जो कुछ भी किया उसके पीछे वजह ये बताई जा रही है की लोगों के चिड़ियाघर घूमने के अनुभवों को और रोमांचक बनाना चाहता है। यही वजह है कि चिड़ियाघर लोगों को सुरक्षित दूरी से पिंजरों में बंद खतरनाक जानवरों को देखने के बजाय यह अनुभव करने का मौका दे रहा है कि इनका सामना करना कैसा लगता है.
- ये खबर भी पढ़िए : – Anaconda Ka Video – विशालकाय सांप को पानी में लेकर घुसा शख्स
कैसे पिंजरे पर आते हैं जानवर | Jungle Safari | Sher Aur Bagh
असल में ज़ू घूमने आए लोगों को एक ट्रक के पीछे एक पिंजरे में बंद कर दिया जाता है. इसके बाद ट्रक चिड़ियाघर की सड़कों पर आजाद घूमते हुए शेर-बाघ जैसे जानवरों के बीच होते हुए गुजरता है. जानवर पिंजरे के करीब आएं इसके लिए उसकी सलाखों से मांस के टुकड़े बांध दिए जाते हैं।
वायरल हुई तस्वीर | Jungle Safari | Sher Aur Bagh
ज़ू से सामने आई इस तस्वीर को Via.com के फेसबुक पेज पर शेयर की गई चिड़ियाघर की एक तस्वीर में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे लोग पिंजरे में बंद खड़े हुए हैं जबकि शेर उसके आप-पास और छत पर खड़े हुए हैं।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Business Idea – इस ईंट की मैन्युफैक्चरिंग करके कमाएं लाखों