Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Jugaad Wali Car | वाह भाई, बंदे ने कार में ही फिट कर दी गन्ने के जूस वाली मशीन

By
On:

कमाल का Jugaad देख हिल जाएगा आपका भी दिमाग 

Jugaad Wali Car – सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ के वायरल होने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं। लोग कम लागत में अनोखी चीजें बनाकर साझा करते हैं, जिसे देखकर हर कोई चौंक जाता है। कई बार इनकी क्रिएटिविटी को देखकर व्यापारिक मुख्यालय के उत्साही आनंद महिंद्रा भी तारीफ करते हैं। फिलहाल, एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति ने कार में ही गन्ने के रस की मशीन लगा दी। उनकी इस अद्वितीयता को देखकर नेटिजन्स भी हैरान हैं और वीडियो पर उपयोगकर्ताओं के एक से एक प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं।

कार में ही फिट कर दी मशीन | Jugaad Wali Car 

आपने शायद किसी अन्यत्र लोगों को कार में फूड स्टॉल लगाते हुए देखा हो, लेकिन कभी ऐसा नहीं देखा होगा कि कार में जूस निकालने की मशीन इंस्टॉल हो। लेकिन इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक व्यक्ति ने कार की डिग्गी में गन्ने का जूस निकालने वाली मशीन लगा दी। फिर देखते ही देखते कई ग्राहक वहां पर आए और जूस पीने लगे। शख्स लगातार गन्ने का जूस निकालता दिखा। आपने सोशल मीडिया पर देसी जुगाड़ से जुड़े वीडियो बहुत देखे होंगे, लेकिन इस तरह का नजारा कभी नहीं देखा होगा।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल | Jugaad Wali Car 

@ChapraZila नामक हैंडल ने इस अद्वितीय वीडियो को साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “भारत में कुछ भी संभव है. कार में ही लगा दिया गन्ने का मशीन।” इस कुछ सेकंड के वीडियो को हजारों की संख्या में लोगों ने देखा है।

Source Internet
For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News