वीडियो देख कर के आप भी कहेंगे आईडिया बड़े काम का है
Jugaad Ka Video – देश में जुगाड़ बाज लोगों की कमी नहीं है जो की हमेशा अपने जुगाड़ से किसी भी काम को आसान बना लेते हैं। जैसा की आप सभी जानते हैं की अगर कहीं कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा हो और वहां मजदूरों को रेत गिट्टी या फिर सीमेंट ऊपर पहुँचाना होता है तो उन्हें काफी मेहनत करनी होती है। लेकिन अगर मजदुर जुगाड़ू हैं तो वो इसका आसान रास्ता निकाल ही लेते हैं। इसी तरह का कुछ हमें देखने मिला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में।
- ये खबर भी पढ़िए :- Hathi Aur Sher Ka Video – शेरों के झुंड ने किया अकेले हाथी का हाल बेहाल
मजदूरों ने बनाया कन्वेयर बेल्ट | Jugaad Ka Video
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस जुगाड़ से जुड़े वीडियो मे देखा जा सकता है की कैसे कुछ मजदुर निचे से ऊपर की ओर रेत पहुँचाने के लिए कमाल का जुगाड़ इस्तमाल कर रहे हैं। वीडियो में आप देखेंगे की पहले तो मजदुर रेत को कुदाल से उठाकर खाली प्लास्टिक डिब्बे के अंदर भरते हैं और फिर जुगाड़ से बनाए गए कन्वेयर बेल्ट से रेत ऊपर छत तक पहुँचती है और अपने आप खाली भी हो जाती है।
Automation👏
— Wow Videos (@ViralXfun) November 7, 2023
pic.twitter.com/RKdn8Iwqhb
वायरल हुआ वीडियो | Jugaad Ka Video
मजदूरों के कमाल के जुगाड़ से जुड़े इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @ViralXfun नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। 30 सेकंड के इस वीडियो को कैप्शन दिया गया है “ऑटोमेशन” | 7 नवंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चूका है। साथ ही लोग इस पर अपने अलग अलग रिएक्शन भी दे रहे हैं।
Source Internet
- ये खबर भी पढ़िए :- Saanp Ka Video – नाव पर आराम फर्मा रहे चचा की लुंगी में घुसा सांप