Electric Mihos: ये इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग कुछ 15 दिनों में 18,600 के पार पहुंच चुकी है। इस स्कूटर में बहोत से शानदार फीचर्स दिए हुए है जिसे देख आप भी अपना माइंड इसके तरफ ले जा सकते है आपको बता दे की यह कीमत में कम और फीचर्स में बेस्ट स्कूटर लांच हुआ है इसकी बुकिंग काफी तेज़ी से हो रही है।
जॉय Mihos Electric Scooter
भारतीय ऑटो बाजार की दुनिया में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। कई वाहन निर्माता कंपनियां बेहतरीन फीचर्स के साथ ईवी को पेश करती आ रही है। दोपहिया ईवी में होंडा, हीरो समेत ओला आदि कंपनियां लोगों के बीच काफी चर्चित है। हालांकि, अब इन सभी को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गया है, जिसे चाहने वाले लोगों की लाइन लग चुकी है।
Mihos Electric Scooter ने बनाया दीवाना

इस इलेक्ट्रिक वाहन की लोकप्रिता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज 15 दिनों में इसकी 18,600 के पार बुकिंग पहुंच चुकी है। दरअसल, जॉय मिहोस (Joy Mihos Electric Scooter India) नामक ये ये प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसकी खूबियों को जानकर काफी लोग दीवाने हो गए हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
फास्ट चार्जिंग को करे सपोर्ट
जॉय मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर अन्य स्कूटर की तुलना में काफी तेजी से चार्ज होती है। आमतौर पर इलेक्ट्रिक स्कूटर चार्ज होने में करीब 9 घंटे का समय लगाता है, लेकिन मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर करीब 5.5 घंटे में फुल चार्ज हो सकती है।
बिना पेट्रोल के भागेगा 70 के Speed से
कंपनी का दावा है कि Joy Mihos Electric Scooter फुल चार्जिंग पर 110 किलो मीटर तक तक चल सकती है। ये स्कूटर 74 V, 40 Ah के बैटरी के साथ है। इसमें 1500w की मोटर है तो 70 किलो मीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ है।
जॉय मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स
जॉय मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर लुक और फीचर्स दोनों मामलों में बेहतरीन है। बात करें लुक की तो इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक है। इसके अलावा 12 इंच के एलॉय व्हील और टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन है। इसमें LED हेडलाइट, टर्न सिग्नल और टेल लाइट है। इसमें आपको कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। स्कूटर में डिजीटल स्क्रीन और ब्लूटूथ जैसे मॉडर्न एंड एडवांस फीचर्स उपलब्ध हैं।

जॉय मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत और डिलीवरी
जॉय Mihos Electric Scooter ने लोगो को बनाया अपना दीवाना बिना पेट्रोल के भागेगा 70 के Speed से
भारत में जॉय मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये है। सिर्फ 999 रुपये में इस स्कूटर को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। अगले महीने तक इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी।