Electric Honda Activa: देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में एक Honda Activa अपने नए अवतार में सबको लुभा रहा है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच अब लोगों का रूझान इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर मुड़ रहा है और यही कारण है कि अधिकतर ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। कई नए स्टार्टअप्स भी अब ऐसे Electric Conversion Kits लॉन्च कर रहे हैं जिन्हें लगा कर आप अपनी पेट्रोल गाड़ी को इलेक्ट्रिक गाड़ी में बदल सकते हैं। इसी तरह कई स्टार्टअप इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक भी लॉन्च कर रहे हैं। ये बाइक्स एक लाख रुपए से कम की कीमत में मार्केट में उपलब्ध हैं और आप भी इन्हें खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े - Upcoming 6 Car : अगले महीने लोगो के दिलो पर राज करने आ रही है ये 6 कार, माइलेज भी होगा दमदार और कीमत...
यदि आप Electric Honda Activa के फैन हैं तो आपके लिए भी खुशखबरी है, अब आपको नई इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने की जरूरत नहीं है बल्कि आपके पास जो पुरानी होंडा एक्टिवा है, आप उसी को इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट के प्रयोग से इलेक्ट्रक गाड़ी में बदल सकते हैं। जानिए इस बारे में विस्तार से
क्या खास है आपकी Honda Activa
जहां तक स्कूटर्स की बात है तो Electric Honda Activa का कोई मुकाबला नहीं है। इस मॉडल के हर महीने लाखों यूनिट्स बिक रही हैं। बाजार में होंडा एक्टिवा के प्रति बढ़ते रूझान को देखते हुए GoGoA1 ने एक्टिवा को इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने के लिए एक इलेक्ट्रिक किट तैयार किया है। उल्लेखनीय है कि यह वही स्टार्टअप है जिसने Hero HF Deluxe और Hero Splendor Plus के लिए भी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट तैयार किया था। आप इस किट को लगाने के बाद अगले 3 वर्षों तक सभी तरह के खर्चों से फ्री हो जाएंगे।

क्या है Honda Activa Electric Kit की कीमत
GoGoA1 द्वारा बनाई गई यह इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट कम्पलीट इलेक्ट्रिक और हाईब्रिड दोनों तरह के मॉडल में उपलब्ध है। कम्पलीट इलेक्ट्रिक मॉडल पूरी तरह तरह Electric Honda Activa से चलेगा और इसकी कीमत 18,330 रुपए है जबकि हाईब्रिड किट पेट्रोल और इलेक्ट्रिसिटी दोनों से चलेगा, इसकी कीमत 23,000 रुपए हैं। कीमत में जीएसटी भी शामिल किया गया है।
यह भी पढ़े - Xiaomi Redmi 9C स्मार्टफोन के इस धांसू फीचर्स ने चुराया लड़कीओ का दिल, जानिए फीचर्स और कीमत
इतने किलोमीटर चल पाएगा आपका Electric Honda Activa
GoGoA1 इलेक्ट्रिक किट में 60 वोल्ट और 120 वॉट पावर की BLDC हब मोटर लगाई जाती है। यह एक रिजनरेटिंग सिन वेब कंट्रोल सिस्टम के साथ आएगा। इस किट के साथ 72 Volt 30 Ah का बैटरी पैक भी मिलेगा, इसकी कीमत लगभघ 35 हजार रुपए होगा, आप चाहे तो इसे किराए पर भी ले सकते हैं या खरीद सकते हैं। एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद आपकी होंडा एक्टिवा 100 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।