Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मोहित सूरी को जॉन का धन्यवाद, ‘सैयारा’ हिट होने पर बोले दिल की बात

By
On:

मुंबई : अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'तेहरान' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इसी हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होगी। सिनेमाघरों में इन दिनों 'सैयारा' का जलवा है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आए हैं। फिल्म ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस पर जॉन अब्राहम ने रिएक्शन दिया है। 

मोहित सूरी को दिया पूरा क्रेडिट

जॉन अब्राहम ने हाल ही में 'सैयारा' की अपार सफलता पर अपनी प्रतिक्रिया दी। इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में जॉन अब्राहम ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि फिल्म इतना उम्दा प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि फिल्म की इस जबर्दस्त सफलता का श्रेय वे फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी को देना चाहेंगे। जॉन के अनुसार, मोहित सूरी ने फिल्म के लिए पूरी मेहनत की है।

निर्देशक को किया सलाम

मोहित सूरी की तारीफ करते हुए जॉन ने कहा कि एक व्यक्ति के रूप में मोहित शानदार हैं। जॉन ने निर्देशक को 'डार्लिंग' कहते हुए आगे कहा, 'सभी ने कहा कि वे उनकी सफलता का जश्न मना रहे हैं। मेरी तरफ से उन्हें सलाम'। जॉन ने आगे कहा कि फिल्म में दो नए कलाकारों के साथ एक फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का सबसे बड़ा श्रेय आदित्य चोपड़ा को जाता है।

कब रिलीज होगी 'तेहरान'

जॉन अब्राहम ने आदित्य चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा, 'नए कलाकारों पर उनका भरोसा काम कर गया'। जॉन अब्राहम ने फिल्म के लिए और भी सफलता की कामना की। सिनेमाघरों के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं चाहता हूं कि ये सभी फिल्में चलें, क्योंकि मैं चाहता हूं कि लोग सिनेमाघरों में वापस आएं'। बात करें फिल्म 'तेहरान' की तो यह 14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। इसमें नीरू बाजवा और मानुषी छिल्लर भी अहम रोल में हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News