इमरती बाई पर टिप्प्णी का भाजपा ने किया विरोध
Jitu Patwari – बैतूल – आमसभा को संबोधित करते जीतू पटवारी ने कहा कि मोदी जी जब आए थे तब उन्होंने नारा दिया था बहुत ही महंगाई की मार, इसके बाद पेट्रोल, डीजल, खाने का तेल और सभी चीजें महंगी हो गई। यहां पर मोदी की गारंटी पास नहीं हुई यह चाइना का माल निकला। इसके अलावा मोदी की गारंटी के कई उदाहरण देते हुए प्रधानमंत्री को फेल बताया। भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके के बारे में बोलते हुए श्री पटवारी ने कहा कि यह पांच साल अपने क्षेत्र में नहीं गए और कोई विकास नहीं किया ऐसे व्यक्ति को नहीं चुनना चाहिए।
- ये खबर भी पढ़िए :- Jitu Patwari In Betul | जीतू पटवारी को भाजपा नेताओं ने दिखाए काले झंडे
सभा को कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम ने भी संबोधित किया। आमसभा में मंच पर महाराष्ट्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवाजी राव, पूर्व मंत्री प्रताप सिंह राजेंद्र देशमुख, शांतिलाल तातेड़, राहुल उइके, जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, पूर्व विधायक सुखदेव पांसे सहित कई वरिष्ठ कांग्रेसी उपस्थित रहे।
मोदी से शुरू मोदी पर खत्म | Jitu Patwari
जीतू पटवारी जैसे ही मंच पर आए उन्होंने नेताओं का नाम लेने के बाद अपने पूरे भाषण में हर लाइन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उल्लेख किया। ऐसा लग रहा था कि पूरा भाषण मोदी को समर्पित हो गया है। ना तो उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी का ढंग से नाम लिया और ना ही कांगेे्रस को जिताने पर इंडी गठबंधन का विजन बताया। सभा में उपस्थित राजनैतिक समीक्षकों ने श्री पटवारी के भाषण पर यह टिप्पणी की कि उन्होंने कोई सृजनात्मक बात नहीं की सिर्फ मोदी और भाजपा की आलोचना में ही पूरा समय व्यतीत कर दिया।
- ये खबर भी पढ़िए :- Hathi Ka Video | माँ से बिछड़ा नन्हा गजराज, जब मिला तो खूब प्यार लुटाया