Hometechnologyअब ग्राहकों की होगी बल्ले बल्ले, iPhone 15 की खरीद पर Jio...

अब ग्राहकों की होगी बल्ले बल्ले, iPhone 15 की खरीद पर Jio दे रही है 6 महीने का फ्री रिचार्ज,

Jio give 6 months free recharge on purchase of iPhone 15

Jio 6 month Free Recharge – पॉपुलर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Apple ने 12 सितंबर को नई Apple Watch और AirPods Pro के साथ iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी के ये प्रोडक्ट्स विभिन्न ऑफलाइन और ऑनलाइन चैनलों के माध्यम से खरीदे जा सकते हैं। इसके साथ ही इन पर जबरदस्त ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अपने इस लेख में ऐसे ही एक ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़े – 10 हजार से भी कम कीमत में खरीदने, 12GB रैम और 50MP कैमरा वाला Redmi का ये स्मार्टफोन,

iPhone 15 खरीदने पर Jio दे रहा ये ऑफर

खरीदार Jio के आधिकारिक चैनलों से ‘मेक इन इंडिया’ iPhone 15 को खरीदकर 2,394 रुपये में होने वाले छह महीने के रिचार्ज का लाभ उठा सकते हैं। वेनिला मॉडल को रिलायंस डिजिटल, JioMart और Reliance के ऑफलाइन आउटलेट्स से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़े – कार बेचने से पहले अपने Fastag अकाउंट को ऐसे करें डीएक्टिवेट,

कंपनी का कहना है कि रिलायंस के आधिकारिक चैनलों से iPhone 15 खरीदने वाले खरीदार अगले छह महीनों के लिए 399 रुपये प्रति माह के मानार्थ रिचार्ज का लाभ उठाने के पात्र होंगे। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। इसमें प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। जहां तक डेटा की बात है तो जियो रिचार्ज पर प्रतिदिन 3GB डेटा ऑफर करता है। ये सभी लाभ कुल मिलाकर 2,394 रुपये के हैं।

Jio Sim के बिना ऐसे उठाएं लाभ

आपको बता दें कि ये ऑफर 149 रुपये या उससे अधिक के प्रीपेड एक्टिवेशन पर उपलब्ध होगा। यदि आपके पास Jio सिम नहीं है, तो आप इन लाभों का लाभ उठाने के लिए मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कर सकते हैं या एक नया सिम खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े – Hyundai i20 vs Maruti Suzuki Baleno – दोनों मैसे ये गाड़ी लोगो की पहली पसंद, फीचर्स के मामले में कौन बेहतर?

RELATED ARTICLES

Most Popular