JAYS Candidates – जिले की पांचों सीटों पर जयस ने उतारे उम्मीदवार 

By
On:
Follow Us

JAYS Candidatesबैतूल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में जय आदिवासी शक्ति (जयस) ने भी अपने पत्ते खोलते हुए बैतूल जिले की 5 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए है। ऐसे में तीसरे मोर्चे की सक्रियता ने प्रमुख दलों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। अब ज्यादा नफा या नुकसान किसको होगा यह तो चुनाव का परिणाम ही बताएगा।

इन उम्मीदवारों में भैसदेही से जयस जिला अध्यक्ष सन्दीप धुर्वे, घोड़ाडोंगरी से इंजी. चन्द्रशेखर राजा धुर्वे, बैतूल से महेश शाह उइके, आमला से राकेश महाले एवं मुलताई विधानसभा से गुड्डू आहाके को प्रत्याशी बनाया है।