Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Fight जंगल के राजा और किंग कोबरा की हो गयी घमसान लड़ाई देख कर खड़े जाएगे आपके रोंगटे देखे वीडियो में घमासान लड़ाई का वीडियो।

By
On:

kobra fight: जंगल के राजा और किंग कोबरा की हो गयी घमसान लड़ाई देख कर खड़े जाएगे आपके रोंगटे देखे वीडियो में घमासान लड़ाई का वीडियो। आपने अक्सर डिस्कवरी चैनल्स में जंगली जानवरों (Wild Animals) को आपस में भिड़ते हुए देखा होगा. कई बार ये जानवर एक दूसरे को इतनी कड़ी टक्कर देते हैं कि ये कहना मुश्किल हो जाता है कि इस जंग (War) का विजेता कौन होने वाला है. ऐसा ही एक अनोखा वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इस वीडियो में एक खतरनाक और जहरीला किंग कोबरा भयानक शेर (Lion) से पंगा लेता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को देख हर कोई एक्साइटेड (Excited) हो रहा है. 

Fight जंगल के राजा और किंग कोबरा की हो गयी घमसान लड़ाई देख कर खड़े जाएगे आपके रोंगटे देखे वीडियो में घमासान लड़ाई का वीडियो।

https://youtu.be/NRCCqpssqe4

एक दूसरे की जान के बने दुश्मन 

एक शेर के परिवार को इस वीडियो में हंसते-खेलते हुए देखा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर इस फैमिली को इस बात का अंदाजा नहीं होता है कि कुछ ही देर के बाद एक खतरनाक कोबरा इन पर हमला (Attack) करने वाला है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो (Viral Video) को

वीडियो के आखिर में दिखाया जाता है कि एक शेर के बच्चे और कोबरा के बीच फाइट (Fight) हो जाती है. हालांकि इस बात का खुलासा नहीं हो पाता है कि इस लड़ाई में किसकी जीत (Winner) होती है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि कैसे किंग कोबरा ने विशालकाय शेर पर हमला किया? इस वीडियो को देख लोगों के रोंगटे भी खड़े हो सकते हैं. 

वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Fight जंगल के राजा और किंग कोबरा की हो गयी घमसान लड़ाई देख कर खड़े जाएगे आपके रोंगटे देखे वीडियो में घमासान लड़ाई का वीडियो। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक कई बार देखा जा चुका है. बहुत से लोगों (Social Media Users) ने वीडियो को पसंद भी किया है. हालांकि ऐसा माना जाता है कि आमतौर पर इस तरह की लड़ाई में जीत जंगल के राजा (King Of The Forest) की ही होती है. 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Fight जंगल के राजा और किंग कोबरा की हो गयी घमसान लड़ाई देख कर खड़े जाएगे आपके रोंगटे देखे वीडियो में घमासान लड़ाई का वीडियो।”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News