Search E-Paper WhatsApp

Jan Abhiyan Parishad : मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष बने मोहन नागर

By
On:

मिलेगा राज्य मंत्री का दर्जा, सीएम होते हैं अध्यक्ष

Jan Abhiyan Parishadबैतूल – जिले के भारत भारती आवासीय विद्यालय के सचिव, प्रख्यात शिक्षाविद्, सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता, जल शक्ति मंत्रालय से जल प्रहरी सम्मान प्राप्त पर्यावरण विद् मोहन नागर को मध्य प्रदेश शासन द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मुख्यमंत्री परिषद के अध्यक्ष होते हैं। परिषद में मुख्यमंत्री के बाद उपाध्यक्ष ही सारे कार्य संचालन के लिए दायित्ववान होते हैं। मध्यप्रदेश शासन योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन के उप सचिव विकास मिश्रा द्वारा मध्य प्रदेश के राज्यपाल की ओर से 23 अगस्त को जारी आदेश में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद में उपाध्यक्ष के पद पर मोहन नागर को नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति कार्य भार ग्रहण करने की तिथि से 2 वर्ष के लिए होगी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद में उपाध्यक्ष को राज्य मंत्री का दर्जा दिया जाता है। इस प्रकार श्री नागर के जरिए बैतूल जिले को एक राज्य मंत्री मिलने जा रहा है। श्री नागर की पहचान कर्मठ समाजसेवी और पर्यावरण विद् की है। वे लंबे समय से आदिवासी बाहुल्य जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे हैं। उनकी इस पद पर नियुक्ति बैतूल जिले के लिए वाकई तस्वीर बदलने वाली हो सकती है।

श्री नागर को मप्र जनअभियान परिषद का उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर जनप्रतिनिधियों, राजनेताओं, अफसरों, समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों, चिकित्सकों, अधिवक्तों, शिक्षा विदो, पर्यावरण विदो, जनअभियान परिषद के सदस्यों, पत्रकारों ने उन्हें बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News