Jail Ke Andar VIP Treatment – मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल के अंदर बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है और एक बार फिर वे विवादों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल गए सत्येंद्र जैन जेल के अंदर वीआईपी ट्रीटमेंट लेते हुए नजर आ रहे हैं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की तरफ से पोस्ट किए गए वीडियो में सत्येंद्र जैन जेल में मसाज कराते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आप पर हमला बोलते हुए आम आदमी पार्टी को स्पा-मसाज पार्टी कहा। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद राजनीती गरमा गई है
वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तुरंत सत्येंद्र जैन के पक्ष में सामने आए। उन्होंने कहा कि जैन बीमार हैं और डॉक्टरों की सलाह पर फिजियोथैरेपी ले रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि तिहाड़ के वीडियो लीक कैसे हुए और भाजपा के पास कैसे पहुंचे। साथ ही उन्होंने भाजपा की तरफ से जैन की बीमारी का इस तरह मजाक बनाने को शर्मनाक बताया।
जेल के अंदर से CCTV आए सामने(Jail Ke Andar VIP Treatment)
दिल्ली की तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन के चार वीडियो सामने आए हैं। इन्हें CCTV फुटेज बताया गया है। इन वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक शख्स सत्येंद्र जैन की फुट, हेड और बॉडी मजास कर रहा है। ED ने भी कुछ समय पहले आरोप लगाया था कि तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP ट्रीटमेंट मिल रहा है। ये वीडियो 13 से 21 सितंबर के बीच के बताए जा रहे हैं।