Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Jaguar Ne Kiya Magarmach Ka Shikar – शिकारी खुद हो गया शिकार, मगरमच्छ करने वाला था हमला और खुद ही हो गया शिकार  

By
On:

Jaguar Ne Kiya Magarmach Ka Shikarजंगल से जुड़े कई वीडियो आज कल सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते जिन्हे देखना भी काफी पसंद किया जाता है। जैगुआर शेर की एक ऐसी प्रजाति है जो की काफी खतरनाक मानी जाती है याम टाऊट पर तेंदुए की तरह दीखते है लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक मगरमच्छ जैगुआर का शिकार करने उसकी तरफ बढ़ता है तभी सिचुएशन पलट जाती है और जैगुआर मगरमच्छ को ही अपना शिकार बना लेता है। 

यहाँ देखें खौफनाक मंजर(Jaguar Ne Kiya Magarmach Ka Shikar

सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल इस वीडियो में देख सकते हैं कि भूखा मगरमच्छ शिकार के लिए पानी में उतर गया. थोड़ी ही देर में उसकी नजर पानी में तैर रहे जगुआर पर पड़ी. इधर मगरमच्छ आसान शिकार समझकर जगुआर के करीब पहुंचा और उसे मुंह दबोचने ही वाला था कि तभी पासा पलट गया.

जैगुआर हुआ आक्रामक(Jaguar Ne Kiya Magarmach Ka Shikar

दरअसल मगरमच्छ इससे पहले कुछ कर पाता जगुआर आक्रमक हो गया और तुरंत मगरमच्छ को गले से दबोच लिया. इससे मगरमच्छ तुरंत काबू में आ गया और जगुआर उसे पानी से बाहर खींच लाया. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ हुआ किसी को भी चौंकाने के लिए काफी है.

हैरान करने देने वाला ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अभी तक हजारों बार देखा चुका है और लोग भी इसपर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News