jaguar aur magarmach ki ladai : पानी में आराम फरमा रहे मगरमच्छ को 20 सेकंड में जैगुआर ने गर्दन से पकड़ कर खदेड़ा 

By
Last updated:
Follow Us

jaguar aur magarmach ki ladai – जंगल की जिंदगी में संघर्ष से ही जीत हाशिल हो सकती है। आपने जंगल से कई शिकार के वीडियो देखें होंगे जो अक्सर सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल होते रहते है ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया(Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक मगरमच्छ(magarmachh) पानी के अंदर आराम फार्मा रहा है और उसे किसी भी चीज का भय नहीं है। लेकिन अचानक मौजूदा हालात बदल जाते हाँ और कहीं से एक खतरनाक जैगुआर(Jaguar) पानी में आ जाता है और मगरमच्छ(Magarmachh) को गर्दन में अपना जबड़ा फसा कर उठा लेता है और महज 20 सेकंड में पानी से खदेड़ कर बहार ले जाता है।  

https://twitter.com/TheFigen/status/1558886132619804672?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1558886132619804672%7Ctwgr%5E0c50adb114eb61aa4c1c642250c6eca1ef462056%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fviral%2Fomg-news%2Fjaguar-attack-crocodile-watch-shocking-video-viral%2Farticleshow%2F93641801.cms

असल में यह क्लिप 42 सेकंड का है, जिसकी शुरुआत में एक जेगुआर झाड़ियों के बीच घात लगाए बैठा दिखाई देता है। बाद में, वह पानी में जोरदार छलांग लगाता है और वहां तैरते मगरमच्छ(magarmachh) को गर्दन दबोच लेता है। मगरमच्छ खुद को बचाने के लिए अपनी पूरी जान लगा देता है लेकिन जेगुआर की पकड़ के आगे वह बेबस हो जाता है। इसके बाद खूंखार जेगुआर(Jaguar) उसे पानी से खींचकर जमीन पर पहुंच जाता है। अब आगे वही हुआ होगा जिसके लिए उसने मगर का शिकार किया है। मतलब, दावत उड़ाई होगी उसने मगरमच्छ की!

यह अद्भुत क्लिप सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर साझा किया जा रहा है। इसे ट्विटर पर @TheFigen ने शेयर किया और लिखा- ओएमजी, क्या ताकत है!! इस वीडियो को अबतक 2.6 मिलियन व्यूज, लगभग 5 हजार रीट्वीट्स और 27.4 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, सैकड़ों यूजर्स जेगुआर की पावर देखकर दंग रह गए। एक बंदे ने लिखा- जंगल का राजा। जबकि दूसरे ने लिखा- जेगुआर के जबड़ों की शक्ति कमाल है। कुछ ने उस फोटोग्राफर की सराहना की, जिसने इस दुर्लभ लम्हे को कैप्चर किया है।

Source – Internet 

Leave a Comment