Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

ऑस्ट्रेलिया को हराना अफ्रीका के लिए नहीं होगा आसान

By
On:

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉडर्स के ऐतिहासिक ग्राउंड पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला 11 जून से 15 जून तक खेला जाना है, जबकि 16 जून को रिजर्व डे के लिए रखा गया है। इस खिताबी मैच के लिए दोनों टीमों की टीमों का पहले ही एलान हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस के पास है, जबकि साउथ अफ्रीका की टीम की कप्तान टेम्बा बावुमा के पास हैं।

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम लगातार दूसरी बार WTC Final का खिताब जीतना चाहेगी, जबकि अफ्रीका की टीम की नजरें पहले डब्ल्यूटीसी खिताब को जीतने पर हैं। ऐसे में जानते हैं साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच टेस्ट में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है?

दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हैं। दोनों टीमें इससे पहले 101 टेस्ट बार आमने-सामने भिड़ी है, जिसमें से 54 बार ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता है, जबकि साउथ अफ्रीका सिर्फ 26 टेस्ट मैच जीत पाया है। हालांकि इस बार साउथ अफ्रीका के हौसले बुलंद हैं और उसके खिलाड़ी उलटफेर करते हुए नजर आ सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर 23 टेस्ट जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीक को अपने घरेलू सरजमीं पर 16 टेस्ट में जीत नसीब हुई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने घर के बाहर 29 मैच जीते हैं, जबकि साउथ अफ्रीका ने घर से बाहर 10 टेस्ट मैच जीते हैं।

5 खिलाड़ी, जिन पर SA vs AUS WTC Final पर होगी सभी की नजरें

साउथ अफ्रीका
1. एडन मार्करम
2.रयान रिक्लेटन
3. टेम्बा बावूमा
4. केशव महाराज
5. कगिसो रबाडा

ऑस्ट्रेलिया
1. मार्नस लाबुशेन
2.स्टीव स्मिथ
3. पैट कमिंस
4. जोश हेजलवुड 
5.कैमरन ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की पूरी टीमें-

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर।

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावूमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, टोनी डी जोरजी, रयान रिकेल्टन, एडन मार्करम।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News