Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

देसी जुगाड़ का जलवा! ईंट-सीमेंट की मदद से बना दिया सुपर कूलर, वीडियो देख लोग बोले इसके आगे AC भी फेल!

By
On:

गर्मी का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लू चल रही है और तापमान आसमान छू रहा है. ऐसे मौसम में ठंडक पाना ही सबसे बड़ी चुनौती बन गई है. AC और कूलर भी गर्मी से राहत दिलाने में नाकामयाब हो रहे हैं. लोग हर तरह से ठंडी हवा पाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा जुगाड़ वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.

ये भी पढ़े- आवारा पशुओ को रात में खेत से दूर रखने के लिए किसान ने भिड़ाया स्मार्ट जुगाड़, देखे वीडियो

ईंट-सीमेंट का सुपर कूलर

आजकल की तेज हवाएं ऐसी चल रही हैं, मानो आग के पास बैठे हों. इस भीषण गर्मी में पंखा और कूलर भी जवाब दे गए हैं. अ ऐसे हालात में एक शख्स ने देसी जुगाड़ का सहारा लेकर ऐसा कूलर बना डाला है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे- “वाह!” इस जुगाड़ कूलर का वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि “इसके आगे तो AC भी फेल है!”

वीडियो में देखा जा सकता है कि ये कूलर लोहे का नहीं बना, बल्कि सीमेंट और पत्थरों का बना हुआ है. इसे दीवार में ही लगा दिया गया है. इससे ना तो कोई आवाज आएगी और ना ही टूटने का डर रहेगा. वीडियो में दिख रहा है कि इस कूलर में मोटर भी लगाई गई है और उसके आसपास घास भी लगाई गई है. इसे पानी से भरकर चलाते ही पूरा कमरा न सिर्फ ठंडा होगा, बल्कि “बहुत ज्यादा” ठंडा हो जाएगा.

ये भी पढ़े- Skin Care Tips: कोयले की तरह काले होठों को गुलाब की तरह गुलाबी कर देंगे ये घरेलु नुस्ख़े! आज ही करे ट्राय

देसी जुगाड़ का जलवा! ईंट-सीमेंट की मदद से बना दिया सुपर कूलर, वीडियो देख लोग बोले इसके आगे AC भी फेल!

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @nikkisikar नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 3 लाख 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, वहीं 1 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “ये हैं राजस्थान के प Pradhan, पता नहीं कब दिखाई देंगे.” वीडियो देखने वाले एक यूजर ने लिखा, “ये तो कमाल का जुगाड़ है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये तो बहुत ही बढ़िया टेक्नोलॉजी है.”

चाहे आप इसे जुगाड़ कहें या इनोवेशन, ये वीडियो वाकई कमाल का है. आप भी इस वीडियो को जरूर देखें और कमेंट में बताएं कि आपको कैसा लगा.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News