Isha Ambani Twins Baby: मुकेश अम्बानी के परिवार में फिर टिमटिमाये तारे, इनकी बिटिया ईशा ने दो जुड़वाँ बच्चो को दिया जन्म,एक कहे माँ दूजा मम्मी

By
On:
Follow Us

Isha Ambani Twins Baby: मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. ईशा अंबानी और उनके पति आनंद पीरामल के घर एक बेटे और एक बेटी का जन्म हुआ है. Isha Ambani Anand Welcome Twins: देश के सबसे धनवान शख्स में से एक मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी के घर जुड़वां बच्चों ने जन्म लिया है. अंबानी परिवार और पीरामल परिवार की ओर से जारी सूचना में ये बताया गया है कि ईशा अंबानी ने 19 नवंबर 2022 को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है जिसमें एक बेटा और एक बेटी है.मीडिया स्टेटमेंट में जानकारी दी गई है कि ईशा और आनंद पीरामल को ट्विन्स बेबी हुए हैं और मां ईशा के साथ उनके दोनों बच्चे स्वस्थ हैं. ईशा अंबानी के बेटे का नाम कृष्णा और बेटी का नाम आदिया बताया गया है और वो दोनों स्वस्थ हैं.

मुकेश अम्बानी के परिवार में फिर टिमटिमाये तारे ( Twinkling stars again in Mukesh Ambani’s family)

Isha Ambani Twins Baby: मुकेश अम्बानी के परिवार में फिर टिमटिमाये तारे, इनकी बिटिया ईशा ने दो जुड़वाँ बच्चो को दिया जन्म,एक कहे माँ दूजा मम्मी

संयुक्त मीडिया स्टेटमेंट में ये कहा गया It was said in the joint media statement
मुकेश और नीता अंबानी के साथ ईशा अंबानी के पति आनंद पीरामल के माता-पिता अजय और स्वाति पीरामल की ओर से जारी संयुक्त मीडिया स्टेटमेंट में कहा गया है कि उन्हें जुड़वां बच्चों के आगमन की घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है और वो सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के आकांक्षी हैं. ये उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण फेज़ है.

इनकी बिटिया ईशा ने दो जुड़वाँ बच्चो को दिया जन्म ( His daughter Isha gave birth to twin boys.)

कल हुआ है ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के बच्चों का जन्म Isha Ambani and Anand Piramal’s children were born yesterday
ईशा अंबानी ने शनिवार को जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है जबकि अंबानी और पीरामल परिवार ने आज यानी रविवार दोपहर को मीडिया स्टेटमेंट में इसकी जानकारी दी. देश के सबसे बड़े बिजनेस घरानों में से एक अंबानी परिवार और पीरामल परिवार के लिए ये खुशियों की घड़ियां हैं.

एक कहे माँ दूजा मम्मी ( One says mother, the other mother)

साल 2018 में हुई थी ईशा और आनंद पीरामल की शादी Isha and Anand Piramal were married in the year 2018
साल 2018 में ईशा अंबानी की शादी हेल्थकेयर बिजनेस ग्रुप पीरामल के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल से हुई है. उनकी शादी देश की सबसे महंगी शादियों की लिस्ट में शामिल है जिसमें देश, बॉलिवुड और दुनियाभर की कई नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं. Read Also: Mp में पेट्रोल पंपों पर हो रही गड़बड़ी इसके लिए सरकार ने उठाये ठोस कदम, 14.73 लीटर पेट्रोल भरवाया लेकिन उसमे 10 लीटर ही पाया गया

इनकी बिटिया ईशा ने दो जुड़वाँ बच्चो को दिया जन्म ( His daughter Isha gave birth to twin boys.)

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की डायरेक्टर हैं ईशा अंबानी Isha Ambani is the director of Reliance Retail Ventures
मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी को हाल ही में रिलायंस रिटेल वेंचर्स का डायरेक्टर बनाया गया है. मुकेश अंबानी के तीनों बच्चों में ईशा अंबानी सबसे बड़ी हैं. उन्होंने अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. वहीं कैलीफोर्निया के स्टैनफोर्ड से बिजनेस की एमबीए की पढ़ाई की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल का बिजनेस संभालती हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस साल की एजीएम में मुकेश अंबानी ने अपने तीनों बच्चों को रिलायंस इंडस्ट्रीज के अलग-अलग कारोबार की बागडोर संभालने का एलान किया था जिसमें ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल की कमान सौंपी गई. हालांकि वो लंबे समय से इस कारोबार को देख रही हैं.

Leave a Comment