सब्जी वाले: अक्सर पुलिस मोटरसाइकिल चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ अभियान चलाती है और ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों से जुर्माना वसूलती है। ऐसा पुलिस इसलिए करती है ताकि बाइक चला रहे लोग जागरूक बने और अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें। लेकिन क्या आपने हेलमेट पहनकर ठेला चलाते हुए किसी को देखा है। जी हां, चालान कटने के डर से मध्य प्रदेश में एक युवक हेलमेट पहन कर ठेले पर सब्जी बेचता नजर आया। युवक का वीडियो ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देख आपकी भी हंसी छूट जाएगी।
इस सब्जी वाले को देख हस्ते-हस्ते लोटपोट हो जाओगे Seeing this vegetable person, you will be laughing.
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/Helmet-1024x576.jpg)
इस सब्जी वाले को देख हस्ते-हस्ते लोटपोट हो जाओगे आप चालन काटने के डर से ठेले पर हेलमेट लगाकर बैठा आदमी
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक हेलमेट पहन कर ठेले पर सब्जी बेच रहा है। वीडियो मध्य प्रदेश के सीधी जिले का है। इस वीडियो को सूबेदार भागवत प्रसाद पांडे ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘डर नहीं, जागरूकता चाहिए।’ बताया जा रहा है कि बीते शनिवा को लकेल्ट्रेट के पास यातायात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान हेलमेट नहीं पहनने वालों और यातायात नियमों को तोड़ने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा था। इसी दौरान यह ठेलावाला भी उस रास्ते से गुजर रहा था। उसे डर हो गया था कि अगर उसने हेलमेट नहीं पहना तो पुलिस उसका भी चालान काट देगी। लिहाजा उसने किसी दूसरे शख्स से लेकर यह हेलमेट पहन लिया। सड़क पर हेलमेट पहने ठेला चला रहे इस शख्स को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने इस शख्स से बातचीत की। जिसे सुनकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी। Read Also: Viral Video : मौत बन कर हवा में उड़ती हुई आई टीन, बाल बाल बची शख्स की जान, देखें खतरनाक वीडियो
आप चालन काटने के डर से ठेले पर हेलमेट लगाकर बैठा आदमी A man sitting on a handcart wearing a helmet for fear of cutting you
![](https://khabarwani.com/wp-content/uploads/2022/10/WhatsApp-Image-2022-10-10-at-14.43.21-1-369x246-1.webp)
आप चालन काटने के डर से ठेले पर हेलमेट लगाकर बैठा आदमी A man sitting on a handcart wearing a helmet for fear of cutting you
युवक पुलिसवालों को बताता है कि उसे रास्ते में पता चला था कि आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है और हेलमेट नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है। उसे लगा कि उसने भी हेलमेट नहीं पहनी तो उसे भी जुर्माना देना पड़ेगा। बहरहाल पुलिसवालों ने ठेला चला रहे युवक को समझाया कि यह हेलमेट उसके लिए नहीं बल्कि दो पहिया वाहन चला रहे लोगों के लिए जरूरी है।