सावन 2022: इस वर्ष सावन के महीने में करे इस विधि से पूजा पाठ शिव भगवान होंगे प्रसन्न।

इस वर्ष सावन के महीने में करे इस विधि से पूजा पाठ शिव भगवान होंगे प्रसन्न

सावन 2022: सावन का महीना आषाढ़ मास की पूर्णिमा के बाद शुरू होता है और यह पूर्णिमा 13 जुलाई को है. (गुरु पूर्णिमा 2022) यानी 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है. यह पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान विधि विधान से शिव की पूजा की जाती है। (सावन सोमवार व्रत 2022) इससे आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होंगी और मनोवांछित फल की प्राप्ति होगी।

सावन के महीने में सोमवार के व्रत का विशेष महत्व है और पहला सोमवार व्रत 18 जुलाई को है. आइए जानते हैं सावन सोमवार के दिन किस विधि से पूजा करनी चाहिए

तिथि सावन सोमवार 2022
इस साल सावन के महीने में चार नहीं बल्कि पांच सोमवार हैं यानी इस बार सावन में पांच सोमवार का व्रत करना होगा. सावन 14 जुलाई से शुरू हो रहा है और पहला सोमवार 18 जुलाई है

सावन सोमवार 2022 सेवाओं के लिए सामग्री
अगर आप सावन सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करते हैं तो अपनी पूजा सामग्री में कच्चा दूध, गंगाजल, बेलपत्र, काले तिल, धतूरा, बेलपत्र, मिठाई आदि शामिल करें.

सावन सोमवार 2022 पूजा विधि
सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कर लें और फिर हाथ में जल लेकर व्रत तोड़ें। फिर भगवान शिव को जलाभिष करें। जलाभिषेक के लिए गंगाजल और दूध को पानी में मिला लें। साथ ही शहद और चीनी भी चढ़ाएं। इसके बाद बेलपत्र और धतूरे का भोग लगाएं। बेलपत्र और धतूरा भगवान शिव को प्रिय हैं इसलिए इन्हें पूजा में चढ़ाना न भूलें। फिर घी का दीपक जलाकर भगवान भोलेनाथ की पूजा करें। पूजा के दौरान लगातार “O नमः शिवाय” का जाप करें

Leave a Comment