इस धनतेरस पर घर वालो को करे मारुती की बेस्ट कार गिफ्ट जो देगी Creta और Blackbird को धमाकेदार टक्कर

By
On:
Follow Us

मारुती की बेस्ट कार: इस धनतेरस घर ले जाये मारुती की 35 माइलेज देने वाली कार देगी टाटा ब्लैकबर्ड और क्रेटा को टक्कर मारुति सुजुकी सेलेरियो देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सीएनजी कार है. यह पेट्रोल और सीएनजी, दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है. इसका सीएनजी वर्जन 35 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकता है. ऐसे में जो लोग माइलेज को ध्यान में रखते हुए कार खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह बेहतर ऑप्शन हो सकती है. बाजार में इसका मुकाबला टाटा टियागो, मारुति वैगनआर और हुंडई सैंट्रो जैसी कारों से रहता है. इस सेगमेंट में टाटा टियागो भी अच्छा ऑप्शन है. यह भी सीएनजी पर लगभग 28KM का माइलेज ऑफर करती है. खैर, वापस मारुति सुजुकी सेलेरियो पर लौटते हैं और आपको इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन्स के साथ-साथ फीचर्स के बारे में भी बताते हैं.

इस धनतेरस घर ले जाये मारुती की 35 माइलेज देने वाली कार देगी टाटा ब्लैकबर्ड और क्रेटा को टक्कर Take home this Dhanteras, Maruti’s 35 mileage car will give competition to Tata Blackbird and Creta

इस धनतेरस पर घर वालो को करे मारुती की बेस्ट कार गिफ्ट जो देगी Creta और Blackbird को धमाकेदार टक्कर

मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत Maruti Suzuki Celerio Price
मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. सेलेरियो 4 ट्रिम लेवल- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में उपलब्ध है. इसका सीएनजी वेरिएंट वीएक्सआई ट्रिम लेवल में मिलता है. मारुति सुजुकी सेलेरियो की कीमत 5.25 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट के लिए 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. सेलेरियो 4 ट्रिम लेवल- एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ में उपलब्ध है.

Creta और Blackbird को धमाकेदार टक्कर

इस धनतेरस घर ले जाये मारुती की 35 माइलेज देने वाली कार देगी टाटा ब्लैकबर्ड और क्रेटा को टक्कर

सेलेरियो के इंजन स्पेसिफिकेशन Engine Specifications of Celerio
हैचबैक में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शनल के साथ आता है. इसमें सेगमेंट फर्स्ट ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर मिलता है. वहीं, सीएनजी पर सेलेरियो के इंजन का आउटपुट 56.7पीएस/82एनएम है. सीएनजी पर यह 35.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. इसमें एएमटी का ऑप्शन नहीं मिलता है.

इस धनतेरस घर ले जाये मारुती की 35 माइलेज देने वाली कार देगी टाटा ब्लैकबर्ड और क्रेटा को टक्कर

सेलेरियो के फीचर्स Features of Celerio
सेलेरियो में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला), इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इलेक्ट्रिक ओआरवीएम जैसे फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी की बात करें तो मारुति सेलेरियो में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल-होल्ड असिस्ट (सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में) और रियर पार्किंग सेंसर्स (सभी वेरिएंट में) जैसे फीचर भी मिलते हैं.

Leave a Comment