13000 रूपये सस्ता हुआ 16GB रेम वाला iQOO 11, जानिए पूरी डिटेल्स,

By
On:
Follow Us

13000 रूपये सस्ता हुआ 16GB रेम वाला iQOO 11, जानिए पूरी डिटेल्स,

iQOO 11 Price Decrease – iQOO अपने यूजर्स के लिए iQOO 12 को लॉन्च करने जा रहा है। iQOO 12 को चीन के बाद भारत में लाया जा रहा है। यह फोन 12 दिसंबर को लॉन्च हो रहा है। हालांकि, नए फोन की लॉन्चिंग से पहले iQOO 11 की कीमत को लेकर बदलाव किया गया है। भारत में इस फोन की कीमत पर बड़ी बचत करने का मौका मिल रहा है। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो iQOO 11 पर मिलने वाले डिस्काउंट को चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े – Kia के इन चुनिंदा वेरिएंट्स की घटी कीमतें, यहाँ जानिए पूरी डिटेल्स,

कितना सस्ता हुआ iQOO 11

iQOO 11 को अमेजन पर लिस्ट किया गया है। iQOO 11 को 59,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। यह फोन का 8GB+256GB मॉडल था। वहीं, 16GB+256GB मॉडल की कीमत 64,999 रुपये थी। अब अमेजन से बेस मॉडल को 49,999 रुपये और 16GB रैम वाले फोन को 51,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है। यानी टॉप वेरिएंट की खरीदारी पर भारतीय ग्राहक 13 हजार रुपये की बड़ी बचत कर सकते हैं।

iQOO 11 पर बैंक डिस्काउंट

इतना ही नहीं, iQOO 11 की खरीदारी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से करते हैं तो बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठाया जा सकता है। बैंक ऑफर्स के साथ एक्स्ट्रा 2000 रुपये की बचत कर सकते हैं। ICICI और HDFC bank card से iQOO 11 की खरीदारी करने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।

ये भी पढ़े – Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी 151KM की रेंज, जानिए कीमत?

iQOO 11 स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट
डिस्प्ले-6.78 इंच E6 AMOLED
रैम और स्टोरेज- 8GB/16GB रैम और 256GB स्टोरेज
कैमरा-50 MP मेन, 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल, 13 MP टेलीफोटो और 16MP फ्रंट कैमरा
बैटरी- 5000mAh, फ्लैश चार्ज 120W Supported