Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

IPL 2026 नीलामी की तारीख और जगह तय! इस देश में होगा मिनी ऑक्शन, सामने आई बड़ी अपडेट

By
On:

IPL 2026 Mini Auction News: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीज़न यानी IPL 2026 की तैयारियां अब जोरों पर हैं। सभी फ्रेंचाइज़ी टीमों को 14 नवंबर तक अपनी रिटेंशन लिस्ट जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी बीच आईपीएल की मिनी नीलामी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। इस बार यह नीलामी भारत से बाहर आयोजित की जा सकती है। आइए जानते हैं कब और कहां होगा IPL 2026 का मिनी ऑक्शन।

दिसंबर के तीसरे हफ्ते में होगी IPL 2026 Mini Auction

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, IPL 2026 मिनी ऑक्शन दिसंबर के तीसरे हफ्ते में आयोजित किया जा सकता है। इस बार नीलामी का आयोजन अबू धाबी में होने की संभावना है। इससे पहले भी IPL नीलामी दुबई और सऊदी अरब में हो चुकी है। इस बार भी BCCI चाहती है कि नीलामी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भव्य आयोजन के रूप में की जाए।

हर टीम रख सकेगी 15 खिलाड़ी

रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL की हर टीम को इस बार 15 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी जाएगी। बाकी खिलाड़ियों को नीलामी में उतारा जाएगा। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कितने खिलाड़ियों को ऑक्शन में शामिल किया जाएगा, लेकिन टीमों में बड़े फेरबदल तय माने जा रहे हैं। यह मिनी ऑक्शन IPL 2026 के लिए टीमों की नई रणनीति तय करेगा।

टीमों में शुरू हुआ ट्रेडिंग का दौर

नीलामी से पहले IPL फ्रेंचाइज़ी टीमों के बीच ट्रेडिंग की गतिविधियां तेज हो गई हैं। खबरों के अनुसार, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बड़ा ट्रेड देखने को मिल सकता है। माना जा रहा है कि संजू सैमसन (Sanju Samson) को CSK में और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को राजस्थान में देखा जा सकता है। यह डील दोनों टीमों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

केएल राहुल को KKR में लाने की तैयारी

वहीं, खबरें यह भी हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दिल्ली कैपिटल्स के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश कर सकती है। राहुल ने पिछले सीज़न में दिल्ली के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और कई मैच अकेले अपने दम पर जिताए थे। राहुल पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान रह चुके हैं, इसलिए उनका कप्तानी अनुभव KKR के लिए बड़ा फायदेमंद साबित हो सकता है।

Read Also:8th Pay Commission: मेहनती कर्मचारियों को मिलेगा बड़ा इनाम, सैलरी प्राइवेट सेक्टर जैसी होगी!

IPL 2026 में दिखेगा बड़ा बदलाव

अगर सबकुछ तय योजना के मुताबिक हुआ, तो IPL 2026 का ऑक्शन क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक और ऐतिहासिक साबित होगा। अबू धाबी में होने वाली यह नीलामी IPL इतिहास की सबसे खास नीलामी मानी जा रही है। टीमों के बीच बड़े खिलाड़ियों की अदला-बदली होगी और फैंस को एक नई टीम स्ट्रक्चर और रोमांचक कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News