Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone Viral News – पाव भाजी के बदले चोर ने किया महंगे iPhone का सौदा, फिर हुआ कुछ ऐसा,

By
On:

iPhone Viral News – पाव भाजी के बदले चोर ने किया महंगे iPhone का सौदा, फिर हुआ कुछ ऐसा,

ये भी पढ़े – Ladke Ka Stunt – एक क्रेन से दूसरे क्रेन पर गुलाटी मारते दिखा लड़का, वीडियो देख हो जायगे शॉक,

iPhone Viral News – पाव भाजी के बदले चोर ने किया महंगे iPhone का सौदा, फिर हुआ कुछ ऐसा, दुखानदार रह गया हैरान, आप छुट्टियां मनाने गोवा जैसी जगह गए हों और यहां आपका बेहद कीमती सामान चोरी हो जाए तो फिर आपका निराश और उदास होना लाजमी है. दिल्ली से गोवा घूमने गए एक शख्स के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. लेकिन उसकी कहानी ने एक मजेदार मोड़ लिया. हैरान करने वाली बात है कि हजारों रुपए के आईफोन का सौदा एक ऐसी चीज से हुआ जो 100-150 रुपए में सड़क किनारे ठेले पर बेचा जाता है. हम बात कर रह हैं पाव भाजी की. पाव भाजी के बदले चोर ने दुकानदार को महंगा आईफोन दे डाला.

पाव भाजी के बदले चोर ने किया महंगे iPhone का सौदा,

सोशल मीडिया पर अपने इस एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए KartikeyaRai11 नाम के यूजर ने बताया कि कैसे गोवा ट्रिप उनके लिए एक चौंकाने वाले सिचुएशन में बदल गई. उन्होंने बताया कि गोवा में शराब के नशे में धुत एक आदमी ने उनका फोन चुरा लिया. फिर उस शख्स को बहुत भूख लगी और वो किसी छोटी दुकान पर भाजी पाव खाने गया लेकिन उसके पास पैसे नहीं थे, तो उसने आईफोन निकाला और उसे भाजी पाव के बदले दे दिया.

ये भी पढ़े – Sherni Ka Video: खूंखार शेरनियों को इस शख्स ने लिया हलके में और उसके बाद जो हुआ दिमाग हिला देगा वीडियो

36 घंटे बाद यूजर को मिल उसका फोन

मजे कि बात ये रही कि दुकानदार ने उससे वह फोन ले भी लिया। फोन डेड पड़ा हुआ था। जब दुकानदार ने फोन को चार्ज पर लगाया और फोन ऑन किया तब उस फोन पर कॉल गया। करीब 36 घंटे के बाद फोन ऑन हुआ था। इसके बाद यूजर ने दुकानदार से कॉल पर बात की और उसे पूरा मामला बताया। दुकानदार यूजर का फोन लौटाने को तैयार हो गया। जिसके बाद यूजर गोवा से 60 किलोमीटर दूर एक अनजान जगह पर गाड़ी चलाकर फोने लेने पहुंचा। तब जाकर उसे उसका फोन वापस मिला।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “iPhone Viral News – पाव भाजी के बदले चोर ने किया महंगे iPhone का सौदा, फिर हुआ कुछ ऐसा,”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News