कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुए kidney memes
iPhone 15 In Pakistan – Apple की नई सीरीज iPhone 15 का ग्लोबल लॉन्च कर दिया है ऐसे iPhone 15 की बिक्री भी शुरू हो चुकी है जिसके लिए लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। नए iPhone के लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर किडनी जोक्स और मीम्स वायरल होने लगते हैं। इसी कड़ी में अब एक सोशल मीडिया यूजर ने iPhone 15 की पाकिस्तानी कीमत बता दी जिसके बाद एकाएक पोस्ट पर कमेंट आने लगे। दरअसल iPhone 15 की भारत में शुरुआती कीमत 79 हजार 900 रुपये है, वही सबसे महंगे, प्रो मैक्स मॉडल की कीमत 1 लाख 59 हजार 900 रुपये है। इसके बाद पाकिस्तान में iPhone 15 की कीमतों को जानकर पब्लिक के होश उड़ गए हैं।
iPhone 15 की पाकिस्तानी कीमत | iPhone 15 In Pakistan
भारत के मुक़ाबले पाकिस्तान में सभी चीजों के दाम काफी ज्यादा होती है। इसी कड़ी में अब iPhone 15 की पाकिस्तानी की कीमत सभी को हैरान कर रही है। वहां iPhone 15 सीरीज की कीमत इतनी ज्यादा है कि सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हुए जा रहे हैं।
वायरल हुई पोस्ट
X पर @pallavipandeyy नाम की यूजर ने जैसे ही अपनी पोस्ट में लिखा – ‘काफी अजीब है… लेकिन सच है कि iPhone 15 Pro Max की कीमत पाकिस्तान में 7.5 लाख रुपये है.’ इसके बाद ये पोस्ट वायरल हो गई।
Insane but also true that Apple iphone 15 pro max costs 7.5 lakhs in Pakistan 💀
— Pallavi Pandey (@pallavipandeyy) September 20, 2023
कीमत में ये है अंतर | iPhone 15 In Pakistan
पाकिस्तान में iPhone 15 का बेस प्राइज 3,66,708 पाकिस्तानी रुपये है. वहीं सबसे महंगा 512 GB के साथ iPhone 15 प्रो मैक्स है जिसकी कीमत रु 599593 रुपये है, जो भारत में आपको बस 1,79,900 रुपये का मिल जाएगा।
भारत के मुक़ाबले पाकिस्तानी रुपया
डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान का रुपया काफी कम है पाकिस्तानी का एक रुपया, 0.29 भारतीय रुपये के बराबर है. इस हिसाब से पाकिस्तान के 599593 रुपये भारत के 172177 रुपये के बराबर हैं।
Source – Internet
- ये भी पढ़ें :- Jawan On OTT – थिएटर से अलग ओटीटी पर आने वाली ‘जवान’