Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone 15 में भूलकर भी ना लगाए एंड्रॉयड का चार्जिंग केबल, वरना होगा ये नतीजा

By
Last updated:

iPhone 15 में भूलकर भी ना लगाए एंड्रॉयड का चार्जिंग केबल, वरना होगा ये नतीजा

iPhone 15 Charging Tips – ऐप्पल ने 12 सितंबर को अपनी नई सीरीज iPhone 15 लॉन्च की है और 22 सितंंबर से भारत में इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है. नई सीरीज में पिछले सीरीज के मुकाबले कई अपग्रेड्स हैं. इसमें से सबसे बड़ा अपग्रेड ये है कि इस बार ऐप्पल के हैंडसेट में लाइटनिंग केबल की जगह टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट है. ऐप्पल हैंडसेट में आए इस बदलाव से कस्टमर्स खुश नजर आ रहे हैं और कई iPhone फैंस का ये कहना है कि अब उन्हें चार्जर की जरूरत नहीं होगी. उन्हें ऐसा लग रहा है कि वो अपने एंड्रॉयड के चार्जर से ही Apple iPhone 15 हैंडसेट को चार्ज कर लेंगे. लेकिन ऐसा करने की गलती ना करें. दरअसल ऐसा करना उन्हें भारी पड़ सकता है.

ये भी पढ़े – Top 5 Electric Cars – दुनिया की ये 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार,

Apple store ने कही ये बात

चीन की मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया है कि अगर आप iPhone 15 को किसी एंड्रॉयड फोन के टाइप सी चार्जर से चार्ज करते हैं तो फोन में दिक्कत आ सकती है. दरअसल, रिपोर्ट में Apple Store का हवाला दिया गया है और कहा गया है कि ऐप्पल स्टोर ने संभावित ओवरहीटिंग को वजह बताया है और कहा है कि ऐप्पल के अलावा किसी एंड्रॉयड चार्जर से आईफोन 15 को चार्ज न करें. इससे नए iPhone 15 में ओवरहीटिंग की दिक्कत आ सकती है.

दरअसल, ये मामला ग्वांगडोंग प्रांत के फोशान में एक ऐप्पल एक्सक्लूसिव स्टोर का है, जहां ऐप्पल स्टोर कर्मचारी ने कस्टमर को iPhone 15 को चार्ज करने के लिए एंड्रॉयड टाइप-सी केबल का उपयोग न करने सलाह दी. स्टोर ने बताया कि एंड्रॉयड चार्जर के इंटरफेस की पिन अरेंजमेंट और आईफोन 15 के इंटरुेस की पिन अरेंजमेंट में अंतर है. अगर आप iPhone 15 को चार्ज करने के लिए एंड्रॉयड केबल का यूज करते हैं तो इससे आईफोन 15 को नुकसान हो सकता है, क्योंकि सिंगल-रो 9-पिन और सिंगल-रो 11-पिन कनेक्टर के बीच थोड़ा कम अंतर होने के कारण ओवरहीटिंग हो सकती है.

ये भी पढ़े – New KTM Duke 390 भारत में हुई लांच, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स,

Apple टाइप सी चार्जर की कीमत

भारत ही नहीं पूरी दुनिया में एंड्रॉयड फोन के मुकाबले ऐप्पल टाइप सी चार्जर की कीमत बहुत ज्यादा है. भारत में 60W USB-C Charge Cable (1 मीटर लंबाई) की कीमत 1900 रुपये है और 240W USB-C Charge Cable (2 मीटर लंबाई) की कीमत 2900 रुपये है.

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News