Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

iPhone 13 से कम कीमत में मिल रहा है iPhone 14 Pro हाथ से न निकले मौका 

By
On:

डिस्काउंट के साथ मिल रहा ऐसा ऑफर कीमत हो जाएगी आधी 

iPhone 13 iPhone 14 Proस्मर्टफ़ोन की दुनिया में कुछ ही दिनों में iPhone 15 लॉन्च होने वाला है इसके साथ ही Apple कंपनी iPhone 14 में भी बड़े बदलाव कर सकती है जैसे की इन फ़ोन्स में आपको USB Type-C पोर्ट और  एक्शन बटन मिल सकता है। लेकिन मौजूदा iPhone 14 Pro की कीमत अचानक से कम हो गई हैं।  यह ऐप्पल का टॉप एंड मॉडल है जो 6.1-इंच का Super XDR OLED डिस्प्ले मिलता है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। इस समय iPhone 14 Pro पर आपको ऐसे ऑफर मिलेंगे जिससे की इसकी कीमत iPhone 13 से भी कम हो जाएगी। 

मिल रहा है इतना डिस्काउंट | iPhone 13 iPhone 14 Pro 

iPhone 14 Pro का 128GB वैरिएंट की MRP 129900 रुपये है. हालांकि, अमेजन के ऑफर के साथ, यह बेहद कम कीमत पर आपका हो सकता है. फोन पर 8 परसेंट का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद फोन की कीमत 1,19,999 रुपये हो जाएगी. उसके बाद बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी है, जिससे फोन की कीमत को काफी कम किया जा सकता है। 

क्रेडिट कार्ड ऑफर 

iPhone 14 Pro को खरीदने के लिए अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 3 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. उसके बाद एक्सचेंज ऑफर भी है। 

एक्सचेंज ऑफर | iPhone 13 iPhone 14 Pro 

iPhone 14 Pro पर 61 हजार रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है. अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो इतना ऑफ पा सकते हैं. लेकिन 61 हजार का पूरा ऑफ तभी मिलेगा, जब आपके पुराने फोन की कंडीशन अच्छी हो और मॉडल लेटेस्ट हो. अगर आप पूरा ऑफ पाने में कामयाब रहे तो फोन की कीमत 55,999 रुपये हो जाएगी. यानी iPhone 14 Pro को iPhone 13 में पाया जा सकता है। 

Source-Internet  
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News