Interesting Facts – नदी झील नहीं सिर्फ बारिश का पानी पीता है ये पक्षी 

By
On:
Follow Us

प्यास में तड़पेगा लेकिंग करेगा बारिश का ही इंतजार 

Interesting Factsदेश दुनियां में अलग अलग प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं। जिनकी अपनी अपनी अलग खासियत होती हैं कुछ पक्षियों के अपने अलग उसूल भी होते हैं। जैसे की आप सभी जानते हैं की पक्षियों को प्यास लगती है तो वो नदी तालाब और झीलों नदियों से पानी पि लेते हैं मगर एक पक्षी ऐसा भी है जो की प्यास लगने पर सिर्फ और सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है। और किसी दूसरी जगह से वो पानी नहीं पीता हैं। 

झील नदियों से भी नहीं पीता है पानी | Interesting Facts 

असल में हम जिस पक्षी की बात कर रहे हैं वो अगर काफी प्यासा भी है तो भी तो सामने रखा पानी नहीं पिएगा बल्कि वो अपनी प्यास में जान देदेगा लेकिन सामने रखा पानी नहीं पिएगा। और तो और ये पक्षी किसी दूसरी झील या नदी से भी पानी नहीं पीता है और बारिश के होने का इंतजार करता है। 

बारिश भी सिर्फ एक नक्षत्र की | Interesting Facts 

देखा जाए तो ऐसा जरुरी नहीं है की ये पक्षी बारिश होते ही पानी पि लेता है बल्कि उसमे भी इसकी चॉइस होती है। असल में बारिश में भी ये चिड़ियां सिर्फ स्वाति नक्षत्र के बारिश का ही पानी पीती है. चातक पक्षी भारत के उत्तराखंड में पाया जाता है. इसके अलावा ये साउथ अफ्रीका में देखा गया है. इसे भारत में कई नाम से जाना जाता है. कुछ इसे मघवा कहते हैं तो कुछ पपिया। 

Source – Internet