प्यास में तड़पेगा लेकिंग करेगा बारिश का ही इंतजार
Interesting Facts – देश दुनियां में अलग अलग प्रजातियों के पक्षी पाए जाते हैं। जिनकी अपनी अपनी अलग खासियत होती हैं कुछ पक्षियों के अपने अलग उसूल भी होते हैं। जैसे की आप सभी जानते हैं की पक्षियों को प्यास लगती है तो वो नदी तालाब और झीलों नदियों से पानी पि लेते हैं मगर एक पक्षी ऐसा भी है जो की प्यास लगने पर सिर्फ और सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है। और किसी दूसरी जगह से वो पानी नहीं पीता हैं।
- ये खबर भी पढ़िए : – Sher Ka Video – बर्थडे पार्टी में बब्बर शेर की एंट्री से घबराए लड़के
झील नदियों से भी नहीं पीता है पानी | Interesting Facts
असल में हम जिस पक्षी की बात कर रहे हैं वो अगर काफी प्यासा भी है तो भी तो सामने रखा पानी नहीं पिएगा बल्कि वो अपनी प्यास में जान देदेगा लेकिन सामने रखा पानी नहीं पिएगा। और तो और ये पक्षी किसी दूसरी झील या नदी से भी पानी नहीं पीता है और बारिश के होने का इंतजार करता है।
बारिश भी सिर्फ एक नक्षत्र की | Interesting Facts
देखा जाए तो ऐसा जरुरी नहीं है की ये पक्षी बारिश होते ही पानी पि लेता है बल्कि उसमे भी इसकी चॉइस होती है। असल में बारिश में भी ये चिड़ियां सिर्फ स्वाति नक्षत्र के बारिश का ही पानी पीती है. चातक पक्षी भारत के उत्तराखंड में पाया जाता है. इसके अलावा ये साउथ अफ्रीका में देखा गया है. इसे भारत में कई नाम से जाना जाता है. कुछ इसे मघवा कहते हैं तो कुछ पपिया।
Source – Internet
- ये खबर भी पढ़िए : – Bagh Aur Bachhe Ka Video – खूंखार बाघ को टहलाता नजर आया बच्चा