क्या आपके मम्मी-पापा भी उठाने के लिए कर देते है पंखा बंद! तो घर पर लगाए ये जुगाड़ वाला पंखा, चालू तो होगा लेकिन बंद नहीं, अक्सर आज के बच्चो में सुबह देर तक सोने की आदत है क्योकि वह आप काम रात में करना ज्यादा पसंद करते है। ऐसे में हर घर में ऐसा होता है कि बच्चो को उठाने के लिए मम्मी-पापा पंखा बंद कर देते है। आज हम उसी के लिए एक वीडियो लेकर आये है…
ये भी पढ़े- किसानों के लिए सोने के अंडे देने वाली मुर्गी साबित हुई यह खास नस्ल! सालाना देती है 160 से 180 अंडे
घर पर लगाए ये जुगाड़ वाला पंखा-
जैसा कि आप इस वीडियो में देख पा रहे है जिसमे किसी ने अपने घर के पंखे पर ऐसा जुगाड़ फिट कर दिया है जिसे चाहते हुए भी बंद नहीं कर सकते है। जी हां एक युवक ने पंखे के ऊपर छत में ही एक स्विच फिट कर दिया है जिसकी मदद से आप पंखे तो चालू कर सकते है, लेकिन जब पंखा चालू हो जाए तो उसे बंद करना नामुमकिन है। जब बिजली जायेगी तब ही आप इसे बंद कर सकते है।
यह जुगाड़ उन लोगो के बेहद काम में आ सकता है जिनके मम्मी-पापा सुबह उठाने के लिए पंखा बंद कर देते है लेकिन इस पंखे की मदद से वह चाहते हुए भी इसे बंद नहीं कर सकते। तो चलिए देखते इस जुगाड़ को इस वीडियो के माध्यम से…
ये भी पढ़े- आपकी बाइक के लिए चौड़े टायर वरदान या अभिशाप? लगाने से पहले जान ले ये जरुरी चीजे…
देखे वीडियो-
ये चालू तो हो गया अब इसको बंद कौन करेगा
— Reetesh Pal (@PalsSkit) August 1, 2024pic.twitter.com/2pcY7eurdk
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर @PalsSkit नामक यूज़र द्वारा शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘ये चालू तो हो गया अब इसको बंद कौन करेगा।’ इस वीडियो को अब तक हजारो यूज़र द्वारा देखा और सैकड़ो यूज़र द्वारा लिखे किया गया है।
1 thought on “क्या आपके मम्मी-पापा भी उठाने के लिए कर देते है पंखा बंद! तो घर पर लगाए ये जुगाड़ वाला पंखा, चालू तो होगा लेकिन बंद नहीं”
Comments are closed.