Injured: बैतूल। एक बुजुर्ग के ऊपर सेंटरिंग गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे फिलहाल जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवराम इवने उम्र 65 वर्ष निवासी मुलताई शनिवार शाम 6 से 7 बजे के करीब अपने घर के पास टहल रहा था। वही बुजुर्ग के घर के पास ही एक मकान निर्माण के दौरान वहां पर मकान की सेंटरिंग खोली जा रही थी। जब बुजुर्ग टहलते हुए उस मकान के पास पहुंचा तो सेंटरिंग अचानक बुजुर्ग के सर पर गिर गई जिसमें बुजुर्ग के सर में गंभीर चोटे आई हैं। जैसे ही घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन बुजुर्ग को गंभीर हालत में पहले मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को 108 एंबुलेंस की सहायता से देर रात जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया है।
Injured: सेंटरिंग गिरने से बुजुर्ग घायल

For Feedback - feedback@example.com