Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

इंदौर-मनमाड़ रेलवे लाइन: 77 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी, योजना में खर्च होंगे 267 करोड़ रुपए

By
On:

इंदौर: इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन परियोजना के लिए इस बार बजट में 267.50 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। इस राशि से परियोजना में भूमि अधिग्रहण किया जाएगा। यह रेल लाइन मप्र के तीन जिलों के 77 गांवों से होकर गुजरेगी। नवंबर 2024 में रेल मंत्रालय ने इन 77 गांवों की जमीन अधिग्रहण करने के लिए गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया था। इसके बाद इस साल मंत्रालय ने इंदौर जिले की महू तहसील के 18 गांवों की सूची जारी की थी। धार, खरगोन और बड़वानी जिलों के आदिवासी इलाकों के लिए यह नई रेल लाइन महत्वपूर्ण है। इस परियोजना से करीब एक हजार गांवों और 30 लाख आबादी को रेल सेवाओं से सीधा संपर्क मिलेगा। 

अनुमान के मुताबिक परियोजना पूरी होने पर 16 जोड़ी से ज्यादा यात्री ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें शुरुआती सालों में 50 लाख यात्री सफर करेंगे। इस परियोजना से हर साल रेलवे को 900 करोड़ से ज्यादा का राजस्व मिलेगा। इंदौर और मुंबई के बीच की दूरी भी 830 किमी से घटकर 568 किमी रह जाएगी। 

इन गांवों में होनी है जमीन अधिग्रहित

अधिकारियों के अनुसार रेल मंत्रालय द्वारा 14 जनवरी को जारी अधिसूचना के अनुसार महू तहसील के खेड़ी, चैनपुरा, कामदपुर, खुदालपुरा, कुराड़ाखेड़ी, अहिल्यापुर, नांदेड़, जामली, कैलोद, बेरछा, गावली पलासिया, आशापुरा, मालैंडी, कोदरिया, बोरखेड़ी, चौरड़िया, न्यू गुराड़िया और महू छावनी क्षेत्र की चिन्हित जमीन रेल परियोजना के लिए अधिग्रहित की जानी है। परियोजना के लिए राशि आवंटित होने के बाद अब जमीनी स्तर पर काम शुरू हो जाएगा। 

इंदौर से मनमाड़ की दूरी घटकर 568 किमी रह जाएगी 

इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन परियोजना महू से धार होते हुए धरमपुरी, ठीकरी, राजपुर, सेंधवा, सिरपुर, शिखंडी, धुले, मालेगांव होते हुए मनमाड़ पहुंचेगी। पूरी परियोजना में 30 नए रेलवे स्टेशन भी बनाए जाएंगे। इसके पूरा होने के बाद इंदौर और मुंबई के बीच की दूरी 568 किमी हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट में मप्र के तीन जिलों के 77 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इनमें बड़वानी जिले के 39 गाँव, धार जिले के 28 गाँव और खरगोन जिले के 10 गाँव शामिल हैं। इस प्रोजेक्ट को अगले पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.

इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहीत

धार जिला – राती तलाई, सेवारी माल, सराय तालाब, आमलिया, चुंडीपुरा बीके, बियाघाटी, आमलीपुरा, जामदा, झाडीबड़ौदा, जलवे, नागझिरी, लुन्हेराखुर्द, सुंद्रेल, पटलावद, भिखरोन, पंधानिया, ग्यासपुर खेड़ी, एकलरा खुर्द, एकलरा, दूधी, भोंदल, चिकटयावद, सिरसोदिया, डुंगी, कोठिडा, चौकी, भारुदपुरा बीके और भारुदपुरा।

बड़वानी जिला- सोलवन, मालवन, मालवन बीके, भामन्या, बावड़ा, आजनगांव, आजनगांव बीके, नवलपुरा, बनिहार, गोई, कलालदा, जामली, सालीकलां, नांदेड़, मातमुर, बालसमुद, ओजर, सांगवी नीम, देवला, जुलवानिया रोड, निहाली, छोटी खरगोन, वासवी, कुसमारी, मुंडला, रेलवा बुजुर्ग, बंजारी, खजूरी, बघारी, घाटी, अजंदी, हसनखेड़ी, सिकंदर खेड़ी, सेगवाल, उमरदा, शेरपुरा, जरवाह और जरवाह बीके।

खरगोन जिला- जारोली, औरंगपुरा, नागंवा, कोठड़ा, ज्ञानपुरा, मोहिदा, मक्सी, भेड़ल्याबाड़ा, नीमगढ़ और कुसुंभ्या।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News