Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Indian Railways – यात्री कृपया ध्यान दें, 14 ट्रेनें हुई रद्द, कुछ के बदले गए रूट 

By
On:

ट्रेन में सफर करने से पहले चेक कर लें शेड्यूल 

काजीपेट बल्लारशाह सेक्शन में हसनपार्थी रोड और उप्पल स्टेशन के बीच तर्क लाइन के नान इंटरलॉकिंग कार्य के कारण, रेल प्रशासन ने 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसके चलते पांच यात्री गाड़ियों के रूट में परिवर्तन किया गया है।

पहले कर लें इंक्वायरी 

इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गाड़ियों को रद्द किया गया है और मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यात्रीगण से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की जानकारी के लिए पूर्ववत रेलवे इन्क्वायरी से संपर्क करें।

ये ट्रेनें हुई रद्द | Indian Railways 

  • ट्रेन क्रमांक 12511 गोरखपुर-कोचुवेली 17 दिसंबर एवं 4, 5, 7, 11 एवं 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12512 कोचीवेली-गोरखपुर 20 दिसंबर एवं 2, 3, 7, 9 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12521 बरौनी-एर्नाकुलम 1 एवं 8 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12522 एर्नाकुलम-बरौनी 5 एवं 12 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12591 गोरखपुर-यशवंतपुर 30 दिसंबर एवं 6 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12592 यशवंतपुर गोरखपुर 1 एवं 8 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन 30 दिसंबर एवं 6 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12646 निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 2 एवं 9 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12647 कोयंबतूर-निजामुद्दीन 31 दिसंबर एवं 7 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12648 निजामुद्दीन कोयंबटूर 3 एवं 10 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 22353 पटना-बैंगलोर 4 एवं 11 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 22354 बेंगलुरु-पटना 7 एवं 14 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 22683 यशवंतपुर-लखनऊ 1 एवं 8 जनवरी को रद्द रहेगी।
  • ट्रेन क्रमांक 22684 लखनऊ-यशवंतपुर 4 एवं 11 जनवरी को रद्द रहेगी।
इन ट्रेनों का रूट परिवर्तन | Indian Railways 
  • ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम -निजामुद्दीन अपने बल्लारशाह मार्ग के बजाय रायपुर मार्ग से आएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12804 निजामुद्दीन- विशाखापट्टनम अपने बल्लारशाह मार्ग के बजाय रायपुर मार्ग से जाएगी।
  • ट्रेन क्रमांक 12589 गोरखपुर- सिकंदराबाद एवं ट्रेन क्रमांक 12590 सिकंदराबाद -गोरखपुर निजामाबाद होकर जाएगी।
  • ट्रेन कमान क्रमांक 12791 सिकंदराबाद- पटना 2, 4 ,6, 8, 10 एवं 13 जनवरी को अपने प्रस्थान स्टेशन सिकंदराबाद से 150 मिनट की देरी से शुरू होगी।
Source Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News