spot_img
HometrendingIndian Railways - अवैध गतिविधियों की सूचना देने पर रेलवे पुलिस देगी...

Indian Railways – अवैध गतिविधियों की सूचना देने पर रेलवे पुलिस देगी 10 हजार रूपए का इनाम

बैतूल पहुंचे एसपी रेल भोपाल हितेश चौधरी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Indian Railwaysबैतूल अपराधों की सूचना पर रेल पुलिस देगी बड़ा इनाम यह जानकारी एसपी रेल भोपाल हितेश चौधरी ने बैठक के दौरान दी। वही चर्चा के दौरान हितेश चौधरी ने अवैध वेंडरों को लेकर सख्त कार्रवाई की बात की है एवं पुलिस फोर्स कम है उसे बढ़ाने को लेकर भी कहा है। श्री चौधरी ने अवैध कार्य करने वाले लोगों की सूचना देने पर इनाम देने की बात भी कही है।

उन्होंने कहा है कि कोई भी अवैध गतिविधि की सूचना देता है तो उन्हें लगभग 10 हजार तक का इनाम भी दिया जाएगा। इधर वैध वेंडरों को एवं उनके सुपरवाइजर को निर्देश दिए हैं कि उनकी यूनिफार्म कंप्लीट हो, आइडेंटी कार्ड कंपलसरी होना चाहिए नहीं तो वेंडरों को हटा दिया जाएगा। वहीं सुपरवाइजर पर भी कार्रवाई की जाएगी।

चर्चा में शेखर नाम का एक अवैध वेंडर का नाम सामने आया है जिसको लेकर एसपी रेल भोपाल ने जानकारी जुटाकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसपी श्री चौधरी ने निरीक्षण भी किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular