Indian Railway – फ्लाईओवर के कार्य के चलते 10 ट्रेनें निरस्त दो का रूट डायवर्ट 

By
On:
Follow Us

पवारखेड़ा व जुझारपुर केबिन फ्लाईओवर का चल रहा है काम

Indian Railwayअगर आप आने वाले दिनों में ट्रैन से सफर करने जा रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें क्यूंकि भोपाल-इटारसी रेल खण्ड के पवारखेड़ा व जुझारपुर केबिन फ्लाईओवर कार्य के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य करने का निर्णय लिया गया है। कार्य के दौरान इस मार्ग पर चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त करने और कुछ ट्रेन के रूट डायवर्ट करने का निर्णय लिया है।

ये ट्रेनें हुई निरस्त | Indian Railway 

  • ट्रेन संख्या 19343 इंदौर-सिवनी पंचवेली एक्सप्रेस 23, 25, 26 व 27 अगस्त को व ट्रेन संख्या 19344 छिंदवाड़ा-इंदौर पँचवेली एक्सप्रेस 24, 26, 27 व 28 अगस्त को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 12061 रानी कमलापति – जबलपुर एक्सप्रेस 23 से 27 अगस्त 2023 तक और ट्रेन संख्या 12062 जबलपुर – रानी कमलापति जनशताब्दी एक्सप्रेस 24 से 28 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 12853 दुर्ग–भोपाल अमरकंटक ट्रेन 23 से 26 अगस्त 2023 तक व ट्रेन संख्या 12854 भोपाल – दुर्ग अमरकंटक ट्रेन 24 से 27 अगस्त 2023 तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति – अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 24 अगस्त 2023 को व ट्रेन संख्या 01666 अगरतला – रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 27 अगस्त 2023 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  • ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर – बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त 2023 को व ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस – जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 अगस्त 2023 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इनका हुआ रूट डाइवर्ट | Indian Railway 

  • अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23, 24, 26 व 27 अगस्त को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर – सोमनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया जबलपुर-कटनी मुड़वारा-बीना- भोपाल होकर गन्तव्य को जाएगी।
  • इसी प्रकार अपने प्रारंभिक स्टेशन से 23 , 24 व 25 अगस्त को प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 11463 सोमनाथ–जबलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया भोपाल-बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर तक आयेगी।
Source-Internet  

Leave a Comment