India Last Tea Shop – क्या आप भारत की आखिरी चाय की दुकान पर गये हैं आपने इसे देखा है और इसके बारे में सुना है. देश की चाय की यह आखिरी दुकान उत्तराखंड में चीन और भारत की सीमा से सटी हुई है.
माणा में है देश की चाय की आखिरी दुकान
जिस तरह से उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित माणा गांव देश का आखिरी गांव है उसी तरह से यहां स्थित एक चाय की दुकान को भारत की आखिरी चाय की दुकान कहा जाता है.

Also Read – Sana Saeed Engagment – कुछ कुछ होता है की अंजलि ने कर ली सगाई, शाहरुख की ऑनस्क्रीन बेटी अंजलि का बदला लुक
समुद्र तल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर है स्थित
जिस तरह से माणा समुद्र तल से 11 हजार फुट की ऊंचाई पर स्थित आखिरी गांव है उसी तरह से यह दुकान भी. चाय की यह छोटी सी दुकान बेहद प्रसिद्ध है. माणा जाने वाले सैलानी इस दुकान में जरूर जाते हैं.
बेहद पुरानी है चाय की यह दुकान
चाय की इस दुकान को चंद्र सिंह बारवाल ने करीब 25 साल से भी पहले खोला था. दुकान के बोर्ड पर भी‘भारत की आखिरी चाय की दुकान में आपका हार्दिक स्वागत है’ लिखा है. दुकान वेद व्यास की गुफाओं के पास है.
Also Read – देखें वीडियो -राहुल गांधी बोले- मैंने राहुल को मार दिया कहा- हिन्दू धर्म को पढ़ो
माणा से ही पांडवों ने शुरू की थी स्वर्ग यात्रा
पौराणिक मान्यता है कि माणा गांव से ही पांडवों ने स्वर्ग यात्रा शुरू की थी.ये ही वजह है कि इस गांव और इस जगह का बेहद पौराणिक महत्व है. इसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है. इस आखिरी चाय की दुकान पर सैलानी फोटो खिंचवाते हैं और चाय पीते हैं.
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.