Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Independence Day 2022 : स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

By
On:

मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन, परेड की सलामी ली

Independence Day 2022 – देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को जिले में पारंपरिक उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला मुख्यालय पर पुलिस ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। उन्होंने परेड कमांडर्स से परिचय भी प्राप्त किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद भी मौजूद थीं। समारोह में मुख्य अतिथि श्री बैंस ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।

समारोह में आयोजित परेड में विशेष सशस्त्र बल 13वीं वाहिनी ई कंपनी, जिला पुलिस बल (पुरूष), जिला पुलिस बल बैतूल पुरूष-2, जिला पुलिस बल महिला, जिला नगर सेना, एनसीसी सीनियर डिवीजन जेएच कालेज बालक, एनसीसी सीनियर डिवीजन जेएच कालेज बालिका, एनसीसी जूनियर डिवीजन उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल, एनसीसी जूनियर डिवीजन न्यू बैतूल स्कूल कोठीबाजार, स्काउट गाइड बालक सरस्वती विद्या मंदिर कालापाठा, ट्रेफिक वार्डन दल, जिला कोटवार दल द्वारा भव्य परेड प्रस्तुत की गई। परेड में राष्ट्रगान की धुन के साथ हर्ष फायर भी किया गया।

मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने सांसद श्री डीडी उइके, विधायक श्री निलय डागा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे के साथ इस समारोह में आकर्षक परेड प्रस्तुत करने वाली विभिन्न बलों की टुकडिय़ों को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

सीनियर डिवीजन की परेड प्रस्तुति में प्रथम स्थान पर जिला पुलिस बल बैतूल पुरूष-2, द्वितीय जिला नगर सेना एवं तृतीय स्थान पर जिला पुलिस बल (पुरूष) बैतूल की टुकडिय़ां रहीं। जूनियर डिवीजन में एनसीसी जूनियर डिवीजन शासकीय कन्या महारानी लक्ष्मीबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैतूल की टुकड़ी प्रथम, एनसीसी जूनियर डिवीजन की उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल टुकड़ी द्वितीय एवं ट्राफिक वार्डन दल की टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही। जिला कोटवार दल की टुकड़ी को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

????????????????????????????????????

कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर एमपी बरार, तहसीलदार बैतूल प्रभात मिश्रा, नायब तहसीलदार रोहित विश्वकर्मा, स्थानीय निर्वाचन के सहायक अधीक्षक युनूस खान, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री अभिषेक वर्मा एवं अमित चौधरी, जिला पंचायत के पंचायत समन्वय अधिकारी उमेश महाले, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कमलेश भूमरकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आमला दानिश अहमद खान, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्रीमती रचना श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शिल्पा जैन, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रंजन सिंह ठाकुर,  स्थानीय निर्वाचन के मास्टर ट्रेनर विजेन्द्र सिंह ठाकुर, खाद्य सुरक्षा निरीक्षक संदीप पाटिल, जिला कमांडेंट होमगार्ड एसआर आजमी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुश्री सुनीता पंडोले, जिला आयुष अधिकारी डॉ. अमृतराव बरडे, पंचायत सचिव लक्ष्मीचंद अमरूते, प्लाटून कमांडर होमगार्ड श्रीमती सुनीता पन्द्रे, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैंसदेही शिवचरण बोहित, थाना प्रभारी चोपना एआर खान, थाना यातायात सूबेदार गजेन्द्र केन जाटव, पुलिस नियंत्रण कक्ष के सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर पाठक, प्रभारी सायबर सेल उप निरीक्षक राजेन्द्र राजवंशी, स्वास्थ्य विभाग के डाटा मैनेजर तापीदास, शिक्षिका भैंसदेही श्रीमती अरूणा महाले, लाडो अभियान के अनिल यादव सहित मेधावी विद्यार्थियों एवं स्व सहायता समूहों की दीदियों एवं अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वालों को को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, लोकतंत्र सेनानियों, शहीदों के परिजनों का सम्मान किया गया।

????????????????????????????????????

इस दौरान सांसद डीडी उइके, विधायक निलय डागा, पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बारस्कर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे, जिला भाजपा अध्यक्ष आदित्य शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

समारोह में परेड के मुख्य कमांडर एसडीओपी सारनी रोशन कुमार जैन एवं सहायक कमांडर सूबेदार संदीप सुनेश थे। मैदान साज-सज्जा रक्षित निरीक्षक श्रीमती मनोरमा बघेल के मार्गदर्शन में की गई। कलापथक दल के सुरेश कुमार यादव, नत्थू बारस्कर एवं नवल किशोर मोहबे द्वारा मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्यामदेव ब्राह्मणे एवं श्रीमती कृष्णा हजारे द्वारा किया गया।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Independence Day 2022 : स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News