Inauguration: सांसद निधि से बने चौपाल का केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण

By
On:
Follow Us

ग्राम चोहटा पोपटी में डीडी उइके का किया भव्य स्वागत

Inauguration: भीमपुर/दामजीपुरा। विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चोहटा पहुंचे भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री जनजाति कार्य विभाग दुर्गादास ऊईके सांसद निधि से बने चौपाल का लोकार्पण किया। इस दौरान उनके साथ भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे, जनपद उपाध्यक्ष सहित जनपद सदस्य ग्राम पंचायत सरपंच सहित सैकड़ो की तादाद में वरिष्ठ कार्यकर्ता और ग्रामीण जन उपस्थित रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री एवं विधायक के द्वारा नवरात्रि पर्व के चलते नव कन्याओं का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात नवनिर्मित चौपाल का उद्घाटन किया। ग्राम पंचायत चोहटा के सरपंच रामकिशोर धुर्वे के द्वारा पंचायत की समस्या के साथ हाईस्कूल की भी मांग की।

Betul News: 10 महाविद्या की देवियों में एक है श्री छिन्न मस्तिका मातेश्वरी


विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने कहा आपके गांव के बेटे को मंत्री बनाकर केंद्र में भेज दिया यह बहुत ही गर्व की बात है। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधि का जोरदार स्वागत करते हुए सभी महिलाओं बालिकाओं ने अपने घर के सामने सुंदर रंगोली बनाकर जोरदार स्वागत किया।जनपद पंचायत भीमपुर के अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे के द्वारा अपने क्षेत्र बात करते हुए समस्या दूर करने का कहा।  
भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान के द्वारा कहा गया कि कैसे 2004 के पूर्व इस क्षेत्र को काला पानी के नाम से जानते थे और उसके बाद भाजपा की सरकार बनी जिसमे चहुमुंखी विकास इस क्षेत्र का किया। पूर्व की सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन आज हम विकसित राज्यों में गिने जाते हैं। वहीं सरकार की चलाई जा रही अनेक प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं जिनका सीधा फायदा गरीब जनमानस को मिल रहा है। रोड हो, बिजली हो, चाहे पानी हो सब की व्यवस्था सरकार ने की है।


केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने कहा कि ग्राम पंचायत चोहटा की मांग हाई स्कूल, ताप्ती घाट निर्माण, ताप्ती तीर्थ क्षेत्र का सुंदरीकरण करना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्रामीणों को खाद बीज के लिए एक सहकारी समिति की भी मांग की गई है। इन सभी मांगों को लेकर आप जगह चिन्हित करके रख ले आपकी मांगे पूरा करना मेरी जिम्मेदारी रहेगी। क्योंकि ये मेरा अपना गांव भी है। मैं आपकी हर एक मांग को लेकर चिंतन करूंगा। आप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए जगह चिन्हित करके मुझे बताए। हम लोगों ने प्रयास किया है कि हमारे जनजाति समाज के लोग कैसे पेसा एक्ट को समझे एवं इसके तहत जो उन्हें सुविधाएं दी गई है उनका क्रियान्वयन सही रूप से ग्राम स्तर तक हो। उन्होंने कहा कि आज मैं बड़ा प्रसन्न हूं। आप लोगों के स्वागत और अपनत्व को देखकर जब कभी भी आप किसी को भी किसी प्रकार की समस्या हो आप सीधे विधायक से मुझसे या जनपद अध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं। आपके लिए सरकार हर पल हर घड़ी तत्पर खड़ी है। हम तो आपके सेवक हैं, सेवा करने के लिए आप सबके आशीर्वाद से सांसद और मंत्री, विधायक बने हैं। चोहटा में चौपाल लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात केंद्र राज्य मंत्री दुर्गादास ऊईके एवं विधायक महेंद्र सिंह चौहान राज्य मंत्री और  विधायक सहित भारतीय जनता पार्टी मंडल भीमपुर के चोहटा, पोपटी, रंभा, चांदू, उत्ती जामु, पलस्या, कुनखेड़ी के समस्त कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के ग्रामीण जन समुदाय उपस्थित रहे।

source internet